रांची:रिम्स के पेइंग वार्ड में हर शनिवार को लालू यादव से मिलने का दिन मुकर्रर किया गया है. इसे लेकर जेल मैनुअल के हिसाब से लालू यादव को 3 लोगों से मुलाकात की अनुमति होती है. इसी को लेकर लालू यादव से झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, राजद के राष्ट्रीय महासचिव कमरे आलम और लालू यादव के करीबी माने जाने वाले फारुख शेख ने मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.
लालू यादव की स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार
लालू यादव से लगभग 4 घंटे मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि लालू यादव से मुलाकात कर उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार है जिसको लेकर हम लोग काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें- यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद विधायक प्रदीप यादव को बड़ी राहत, मिली जमानत
चुनाव को लेकर बनी रणनीति
मुलाकात के बाद अभय सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर भी राजद सुप्रीमो लालू यादव से कई दिशा-निर्देश मिले ताकि आने वाले चुनाव में राजद और भी मजबूती से लोगों के बीच में आ सके. वहीं महागठबंधन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आगामी चुनाव में राजद महागठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और कम से कम 12 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि दीपावली के बाद महागठबंधन की बैठक में यह निर्णय ले लिया जाएगा कि कौन सी पार्टी कितने सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी, लेकिन फिलहाल राजद सुप्रीमो और प्रदेश राजद ने यह तय किया है कि कम से कम 12 सीटों पर झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल अपने प्रत्याशी को खड़ा करने का काम करेगी.