रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव की चिंता बढ़ती जा रही है. थोड़ी ही देर में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले को लेकर रांची सीबीआई कोर्ट (Ranchi CBI Court) में सजा के बिंदु पर सुनवाई होनी है, जिसमें लालू यादव की सजा पर फैसला सुनाया जाएगा. इसको लेकर पेइंग वार्ड में सारी तैयारियां कर ली गई है. लालू यादव के समर्थक धीरे-धीरे पेइंग वार्ड के बाहर जमा हो रहे हैं.
लालू यादव की चिंता बढ़ी, सजा से पहले फ्लकचुएट हो रहा शुगर और बीपी - ETV News Jharkhand
रिम्स के पेइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू यादव की सजा पर फैसला से पहले उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. थोड़ी ही देर में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले को लेकर रांची सीबीआई कोर्ट में सजा के बिंदु पर सुनवाई होनी है. सुनवाई से पहले लालू यादव का ब्लड प्रेशर और शुगर दोनों कहीं ना कहीं फ्लकचुएट हो रहे हैं.
![लालू यादव की चिंता बढ़ी, सजा से पहले फ्लकचुएट हो रहा शुगर और बीपी Jharkhand News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14525620-thumbnail-3x2-lalu.jpg)
Jharkhand News
इसे भी पढ़ें:लालू यादव को आज सुनाई जाएगी सजा, जानिए कैसा है कोर्ट परिसर का हाल
जानकारी देते लालू यादव के चिकित्सक डॉ. विद्यापति
लालू यादव के चिकित्सक डॉ. विद्यापति ने बताया कि सजा के मामले में सुनवाई से पहले लालू यादव का ब्लड प्रेशर और शुगर दोनों कहीं ना कहीं फ्लकचुएट हो रहे हैं. जिसको लेकर डॉक्टरों की टीम लालू यादव के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टरों ने कहा कि कोर्ट की सुनवाई के बाद एक बार और लालू यादव की जांच की जाएगी. उसके बाद ही बताया जा सकता है कि लालू यादव के स्वास्थ्य में कितना सुधार है.
Last Updated : Feb 21, 2022, 12:39 PM IST