झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव अकेले मनाएंगे मकर संक्रांति, रिम्स प्रशासन ने नहीं दी इजाजत - रिम्स प्रशासन ने लालू के साथ मकर संक्रांति मनाने की अनुमति नहीं दी.

रांची के रिम्स में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इस बार अकेले मकर संक्रांति मनाएंगे. प्रदेश आरजेडी ने रिम्स के कैंटीन में लगभग 300 लोगों के लिए आलू, गोभी, मटर की सब्जी और शुगर फ्री तिलकुट दही चूड़ा की व्यवस्था की थी, लेकिन रिम्स प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी.

लालू यादव अकेले मनाएंगे मकर संक्रांति, रिम्स प्रशासन ने नहीं दी इजाजत
दही चूड़ा लेकर पहुंचे कार्चकर्ता

By

Published : Jan 15, 2020, 3:20 PM IST

रांची: मकर संक्रांति का पर्व हिंदू धर्म के अनुसार कई मायनों में खास होता है. अगर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मकर संक्रांति की बात करें तो वह हर वर्ष अपने अलग अंदाज में इस त्योहार को मनाते है.

देखें पूरी खबर

और पढें- लालू प्रसाद यादव 16 जनवरी को कोर्ट के दहलीज पर लगाएंगे हाजिरी, जेल प्रशासन को भेजा गया आदेश

लालू अकेले खाएंगे दही-चूड़ा

बता दें कि लालू प्रसाद यादव जेल की चारदीवारी में बंद है और रिम्स के पेइंग वार्ड में अपने स्वास्थ्य का इलाज करा रहे है. इसके बावजूद भी आरजेडी परिवार इस मकर संक्रांति को हर्ष उल्लास के साथ मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. झारखंड आरजेडी ने रिम्स के कैंटीन में लगभग 300 लोगों के लिए आलू-गोभी, मटर की सब्जी और शुगर फ्री तिलकुट दही चूड़ा की व्यवस्था की है, लेकिन रिम्स प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. जिसके बाद सिर्फ लालू प्रसाद यादव के पास दही चूड़ा भेजा गया है.

चारा घोटाला के विभिन्न मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस वर्ष भी अपने घर से दूर मकर संक्रांति का त्यौहार मना रहे है. इसको लेकर खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरी शंकर यादव अपने खटाल से शुद्व दूध के दही बना कर रिम्स पहुंचे और लालू यादव के लिए भेजा. रिम्स में मकर संक्रांति मनाने के लिए पूरी तैयारी थी, लेकिन रिम्स प्रशासन से अनुमति नहीं मिली.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details