रांची: रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाज करा रहे सजायाफ्ता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर लगातार सजग हैं. लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद बताते हैं कि पिछले सप्ताह लालू यादव की रिपोर्ट आने के बाद चिंता बढ़ गयी थी. इसलिए हम लोगों ने यह निर्णय लिया था कि एक बार और लालू यादव की जांच कराई जाए. उसके बाद ही यह कहा जा सकता है कि उन्हें बेहतर इलाज कराने के लिए बाहर भेजने की जरूरत है या नहीं.
क्रॉनिक किडनी डिजीज से बढ़ी परेशानी
डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू यादव का किडनी रिपोर्ट वर्तमान में ग्रेड 3 बी देखा गया है. जो निश्चित रूप से यह बताता है कि किडनी की रिपोर्ट में गिरावट आई है. डेढ़ साल पहले जब लालू यादव इलाज के लिए रिम्स में भर्ती हुए तो उनका किडनी रिपोर्ट ग्रेड 3 ती थी. जो नीचे गिरते हुए ग्रेड 3A तक पहुंचा और अब और भी नीचे खिसकते हुए ग्रेड 3B में आ गया है. जिसे मेडिकल टर्म में "क्रॉनिक किडनी डिजीज" कहा जाता है.