रांचीः शनिवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. इसे लेकर लालू यादव से मिलने उनकी बेटी धनु, दामाद चिरंजीवी और उनके समधि जितेंद्र यादव पहुंचे. मुलाकात के बाद बाहर निकले उनके समधि जितेंद्र यादव ने बताया कि लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना है.
लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि लालू यादव के शुगर में बढ़ोतरी देखी गई है. जिस कारण उन्हें दिन में 3 बार इंसुलिन दिया जा रहा है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर हम सरकार और कोर्ट से आग्रह करते है कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जाए. जिससे देश के लोकप्रिय नेता के स्वस्थ होने की सूचना जल्द से जल्द लोगों के बीच पहुंचे.