रांची:चारा घोटाला मामले में लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है. लालू प्रसाद ने दोषी करार होते ही कोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें जेल भेजने के बदले रिम्स में भर्ती करने का आग्रह किया है. हालांकि, लालू प्रसाद जेल जाएंगे या फिर रिम्स में भर्ती होंगे. यह तय नहीं हुआ है. लेकिन रिम्स प्रशासन अलर्ट पर है. रिम्स के पेइंग वार्ड के कमरा संख्या 11 की सफाई करवाई गई है. इसके साथ ही कमरे में फ्रिज, टीवी, एसी, गीजर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
यह भी पढ़ेंःLalu Yadav LIVE: रांची के सीबीआई कोर्ट से लाइव, लालू यादव दोषी करार, 21 फरवरी सुनाई जाएगी सजा
रिम्स के प्रभारी अधीक्षक डॉ. हिरन बिरुआ ने कहा कि लालू यादव कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू अगर रिम्स आते हैं तो उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा. बोर्ड में कई विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे. लालू प्रसाद यादव की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट से आग्रह किया है कि लालू प्रसाद कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित है. उन्हें जेल की जगह अस्पताल में शिफ्ट किया जाए, ताकि स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके.
मिली जानाकरी के मुताबिक लालू प्रसाद डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की समस्या, थैलीसीमिया, यूरिक एसिड और ब्रेन से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं. इसके साथ ही कमजोरी, इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख की समस्या से जूझ रहे हैं.