झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव परिणाम के बाद तनाव में हैं लालू यादव, डॉक्टरों की बढ़ी चिंता - रांची न्यूज

एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत से परेशान लालू यादव ने खाना-पीना छोड़ दिया है. जिससे डॉक्टरों को दवा देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लालू यादव ने छोड़ा खाना-पानी

By

Published : May 25, 2019, 7:35 PM IST

रांची: पूरे देश में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद जहां विपक्षी दलों के होश उड़े हुए हैं. वहीं, लालू यादव भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं, साथ ही खाना-पीना समय से नहीं लेने से तबीयत ज्यादा बिगड़ने का डर है.

डॉ. उमेश प्रसाद का बयान

लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि पिछले 2 दिनों से लालू यादव चिंतित देखे जा रहे हैं, जिस कारण उनके खाने-पीने की दिनचर्या भी बदल गई है. एक बार सुबह में नाश्ता करने के बाद फिर सीधे रात में ही खाना खाते हैं, जिस वजह से हम लोगों को दवाइयां देने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डॉक्टर ने बताया कि 23 मई को लोकसभा के परिणाम आने के बाद लालू यादव की दिनचर्या अव्यवस्थित हो गई है. सोने और जागने का भी समय में परिवर्तन देखा जा रहा है, जिस कारण से हम लोगों को दवाइयां और इंसुलिन देने में काफी दिक्कत हो रही है.

वहीं, डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि डॉक्टरों की तरफ से लालू यादव को समझाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. ताकि, वह समय पर खाना पीना का सेवन करें और उचित समय पर दवाई ले ताकि उनकी स्वास्थ्य बेहतर बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details