रांची:बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान यह तय किया जाएगा कि, लालू प्रसाद ने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है या नहीं? उन्हें रिम्स में इलाजरत रहने की आवश्यकता है या नहीं? इस पर भी निर्णय होगा कि, अगर रिम्स में रहने की आवश्यकता नहीं है तो उन्हें जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. फिलहाल लालू के समर्थकों की नजर हाईकोर्ट की कार्यवाही पर टिकी है. 22 जनवरी देखना अहम होगा कि क्या होता है?
लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामला: झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज - heard in Jharkhand High Court
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान यह तय किया जाएगा कि लालू प्रसाद ने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है या नहीं?
हाईकोर्ट में सुनवाई
अदालत ने व्यक्त की थी नाराजगी
पूर्व में अदालत ने जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर सरकार से जवाब मांगा था. सरकार ने जवाब भी दिया था, लेकिन आधी अधूरी जवाब थी, जिस पर अदालत ने सुनवाई के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें फिर से जवाब पेश करने को कहा था. उनके ओर से जवाब पेश किया गया है. अब 22 जनवरी उसे जवाब पर फिर सुनवाई होनी है.
Last Updated : Jan 22, 2021, 6:29 AM IST