रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हें हाई कोर्ट ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में बेल दिया है. लालू यादव को बेल मिलने पर उनके सेवादार ने खुशी जताई और लोगों को मिठाई बांटी.
गरीबों के मसीहा हैं लालू
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सेवादार इरफान ने कहा कि लालू यादव को जमानत मिली है और जिसमें बची है, उसमें अगले महीने में मिलेगी इसी खुशी में वे मिठाई बांट रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वे रविवार को इस खुशी में वे अपने घर में गरीबों को खाना भी खिलाएंगे. उन्होंने कहा कि लालू एक विचारधारा है, जो हर एक गरीबों के दिल में बसते हैं, हर अल्पसंख्यक के दिल में बसते हैं. ये कोई नहीं कह सकता है कि लालू यादव किसी व्यक्ति विशेष के नेता हैं, वे पूरे हिंदुस्तान के नेता हैं. इसका असर बिहार के आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-बुंडू अनुमंडल अस्पताल में रात्रि सेवा बंद, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से लगाई गुहार