रांची: 11 जून को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के दिग्गज नेता लालू यादव का जन्मदिन रिम्स के पेइंग वार्ड में उनके कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और गरीबों के बीच खाना बांट कर लालू यादव का 73 वां जन्म दिवस मनाया और उनके जल्द जेल से रिहा होने की प्रार्थना की.
बिहार के हाजीपुर से आए राजद कार्यकर्ता और लालू यादव के प्रशंसक केदार यादव ने कहा कि बिहार के महानायक लालू यादव के 73 वें जन्मदिवस पर हम लोग भगवान से यही दुआ करते हैं कि वह जल्द से जल्द हमारे बीच जेल से रिहा होकर बाहर आए और फिर से समाज सेवा का कार्य शुरु करें.