झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RJD कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया लालू यादव का जन्मदिन, गरीबों के बीच बांटा खाना - रांची में मनाया गया लालू यादव का जन्मदिन

आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मंगलवार को 72 वर्ष के हो गए हैं. वह चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और वर्तमान में रांची के रिम्स में इलाज करवा रहे हैं. इस दौरान बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और गरीबों के बीच खाना बांट कर उनका जन्मदिन मनाया.

rjd workers
राजद कार्यकर्ता

By

Published : Jun 11, 2020, 7:30 PM IST

रांची: 11 जून को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के दिग्गज नेता लालू यादव का जन्मदिन रिम्स के पेइंग वार्ड में उनके कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और गरीबों के बीच खाना बांट कर लालू यादव का 73 वां जन्म दिवस मनाया और उनके जल्द जेल से रिहा होने की प्रार्थना की.

देखें पूरी खबर

बिहार के हाजीपुर से आए राजद कार्यकर्ता और लालू यादव के प्रशंसक केदार यादव ने कहा कि बिहार के महानायक लालू यादव के 73 वें जन्मदिवस पर हम लोग भगवान से यही दुआ करते हैं कि वह जल्द से जल्द हमारे बीच जेल से रिहा होकर बाहर आए और फिर से समाज सेवा का कार्य शुरु करें.

इस दौरान राजद के कार्यकर्ता केदार यादव ने केंद्र सरकार के नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लालू यादव को साजिश के तहत जेल में बंद कर उन्हें सताने का प्रयास कर रही है. ऐसे में बिहार की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में लालू यादव को जीता कर उन्हें करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें-एसपी ने बुलाई क्राइम कंट्रोल मीटिंग, पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

साथ ही बिहार से आए कई कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि अगर लालू यादव को जेल में किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो आने वाले समय में बिहार में महाभारत होने से कोई नहीं रोक सकता.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details