झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार में NDA की 'डबल' इंजन नहीं 'ट्रबल' इंजन की है सरकार: लालू यादव - लालू यादव ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

बिहार चुनाव को लेकर लालू यादव यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एनडीए सरकार को 'डबल' इंजन की सरकार नहीं 'ट्रबल' इंजन की सरकार बताया है.

lalu-yadav-attack-on-nda-government-regarding-bihar-assembly-election
लालू का नीतीश पर निशाना

By

Published : Nov 1, 2020, 8:49 PM IST

पटना:बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से एनडीए सरकार पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने कोरोना काल में सराकर के काम-काज पर भी सवाल उठाया है. साथ ही कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गंभीर आरोप लगाया है.

लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि- "यह ड़बल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है. लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के वक्त डबल इंजन कहां था ?" इससे पहले भी लालू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से नीतीश कुमार पर तंज कसा था. उन्‍होंने बिहार चुनाव को लेकर नीतीश कुमार को मुख्‍य-मौका मंत्री कहा था. इसके साथ ही उन्‍होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी अपने निशाने पर लिया था. उन्‍होंने सुशील मोदी को उप मुख्‍य-धोखा मंत्री कहते हुए तंज कसा था.

'नीतीश ने गर्दन के पीछे लगाया है चश्मा'
इसके अलावा उन्होंने बिहार चुनाव में एक प्रत्याशी की हत्या को लेकर भी नीतीश कुमार को घेरा था. उन्होंने लिखा था कि- "नीतीश राज में एक प्रत्याशी की गोली मार हत्या कर दी गई, इसलिए कथित सुशासन है. नीतीश ने पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है. जिसमें सिर्फ पीछे का ही दिखाई देता है. बिहार का वर्तमान और भविष्य बिगाड़ उसे बस भूतकाल में जीना है."

ये भी पढ़ें- Etv भारत से तेजस्वी बोले- बन रही हमारी सरकार, युवा रहें तैयार

विरोधियों पर लगातार निशाना साधते हैं लालू यादव
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल चारा घोटाला के मामले में रांची के जेल में सजा काट रहे हैं. हालांकि अपने ट्विटर हैंडल से वो लगातार अपने विराधियों पर निशाने साध रहे हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को समाप्त हो गया है. वहीं, दूसरे और तीसरे चरण का मतादन 3 और 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी शोर थम गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details