रांचीः चारा घोटाले में रिम्स में भर्ती सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सुरक्षाकर्मी आपस में भीड़ गए. सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक सुरक्षाकर्मी का हाथ टूट गया. घायल का इलाज रिम्स में किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दोनों पुलिसकर्मियों के बीच बहस हुई. जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने अपने साथी पुलिसकर्मी की इतनी पिटाई कर दी कि उसका हाथ टूट गया. घायल सुरक्षाकर्मी देवेंद्र सिंह को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.