झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुनवाई से पहले चिंतित लालूः वार्ड के अंदर ही बिताया पूरा समय, धूप सेंकने भी नहीं आए बाहर - डोरंडा कोषागार मामले की सुनवाई

21 फरवरी सोमवार को चारा घोटाला में सजा पर सुनवाई होगी. सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई से पहले लालू प्रसाद यादव रविवार को चिंतित नजर आए.

lalu-prasad-yadav-worried-before-hearing-on-sentence-in-fodder-scam-case
लालू प्रसाद यादव

By

Published : Feb 20, 2022, 10:37 PM IST

रांची: 15 फरवरी को लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार मामला में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें जेल से सीधा रिम्स शिफ्ट किया गया. जहां पर लालू फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. डोरंडा कोषागार मामला में लालू प्रसाद यादव को सोमवार 21 फरवरी को सजा सुनाया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सजा सुनाने से पहले पेइंग वार्ड में रह रहे लालू यादव का दिन कहीं ना कहीं चिंता में बीता है.

इसे भी पढ़ें- डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद को 21 फरवरी को कोर्ट देगी सजा, जानिए किन-किन धाराओं में पाए गए दोषी

सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई से पहले लालू प्रसाद यादव चिंतित नजर आए. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार यह जरूर बताया गया है कि सुनवाई से पहले लालू यादव के चेहरे पर चिंता की शिकन देखने को मिल रही है. रिम्स में कार्यरत विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया कि लालू यादव रविवार को दिनभर अपने वार्ड के अंदर ही समय बिताते नजर आए जबकि आम दिनों में लालू यादव वार्ड के बाहर निकलकर धूप सेंकते नजर आते थे.

लालू यादव के चिकित्सकों ने बताया कि रविवार को लालू प्रसाद यादव का जब हेल्थ अपडेट लिया गया तो उनका शुगर खाने से पहले 160 के करीब देखा गया तो वहीं खाने के बाद शुगर 250 के करीब था. वहीं उनके ब्लड प्रेशर को लेकर डॉक्टर ने बताया कि ब्लड प्रेशर लगातार फ्लक्चुएट हो रहा है. रविवार की बात करें तो उनका बीपी 140/80 देखा गया. इसके अलावा उनकी किडनी फंक्शनिंग की भी निगरानी की जा रही है. फिलहाल उन्हें कम पानी पीने को कहा गया है. उनकी डाइट का निर्धारण कर दिया गया है. रिम्स की डाइटिशियन उनके डाइट के लगातार निगरानी कर रही है उन्हें खाने में फिलहाल कम प्रोटीन लेने की हिदायत दी गयी है.


बहुचर्चित चारा घोटाला मामला में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सोमवार 21 फरवरी की सुनवाई के लिए रिम्स और जेल दोनों जगह व्यवस्था की गयी है. दोनों जगह मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. अब देखने वाली बात होगी कि 21 फरवरी को सीबीआई स्पेशल कोर्ट चारा घोटाला में सजा पर सुनवाई करते हुए लालू प्रसाद यादव के लिए क्या फैसला सुनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details