रांची:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के गुर्दे (किडनी) को काफी नुकसान पहुंचा है. लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनके डॉक्टरों ने चिंता जताई है. डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है, जो कि चिंता का विषय है.
25 प्रतिशत काम कर रही है किडनी
लालू यादव के ट्रीटींग फिजिशियन डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में लालू यादव की किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है. पहले की अपेक्षा में 10 प्रतिशत की गिरावट हुई है. अगर ऐसे में और भी 10 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की गिरावट आती है, तो उन्हें तुरंत डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है.
डायलिसिस की आवश्यकता
डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू यादव वर्ष 2017 में जब रिम्स में भर्ती हुए थे, उस समय भी उनकी किडनी स्टेज 3 में थी, अब यह स्टेज 4 तक पहुंच चुका है. दो साल तक लगातार डॉक्टरों की देखरेख की वजह से गिरावट धीमी गति से हुई है. लेकिन अगर किडनी फंक्शन की गिरावट इसी तरह बढ़ता रहा, तो आने वाले समय में लालू यादव को डायलिसिस की आवश्यकता पड़ जाएगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट