रांची:झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला मामले में सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए लालू प्रसाद यादव सहित छह लोगों को नोटिस जारी किया है. सीबीआई ने इनकी सजा बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश एके गुप्ता और न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
सुनवाई के दौरान सीबीआई के अधिवक्ता राजीव नंदन प्रसाद ने अदालत को बताया कि देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई के विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, डॉक्टर आरके राणा, बेक जूलियस, अधिप चंद्र चौधरी, महेश प्रसाद, फूल चंद्र सिंह और सुधीर भट्टाचार्य को साढे़ 3- 3 साल की सजा हुई है, जबकि इसी मामले में जगदीश शर्मा को 7 साल की सजा सुनाई गई है. इसलिए सभी की सजा को बढ़ाकर 7 साल की जाए इस पर अदालत ने लालू प्रसाद यादव आर के राणा सहित सभी को नोटिस जारी किया है.