रांची: शहर में मैटरिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम में दोस्ती के बाद रांची के रहने वाले मरीन इंजीनियर से 3.40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इसे लेकर सदर थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
रांची के सदर थाने में ठगी की प्राथमिकी कोकर तिरिल के रहने वाले मरीन इंजीनियर रवि टोप्पो ने दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी डॉट कॉम से उनकी दोस्ती एक लड़की से हुई. लड़की से वाट्सएप्प पर लगातार बातचीत हो रही थी, वह शादी के लिए तैयार थी. इसी बीच लड़की ने कुछ जरूरी काम के लिए मदद के तौर पर 3.50 लाख रुपये रवि से मांगा, उसके झांसे में आकर रवि टोप्पो ने युवती के बताए गए दो खातों में ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद युवती ने बातचीत बंद कर दी. रवि उससे लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन लड़की से संपर्क नहीं हो पाया, तब रवि को यह समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गए है. इसके बाद सदर थाना पहुंचे और प्राथमकी दर्ज कराई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-नक्सली संगठन टीपीसी ने बिहार में भी किया संगठन का विस्तार, गिरफ्तार एरिया कमांडर बादल का खुलासा