झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के धान क्रय केंद्रों में नहीं रखने की जगह, किसान मायूस होकर लौट रहे हैं घर - रांची के धान केंद्रों में भंडारण क्षमता की कमी

झारखंड सरकार किसानों का धान खरीदने की बात तो करती है, लेकिन क्रय केंद्र में धान रखने के लिए पूरी व्यवस्था नहीं की गई है. इसको लेकर नगड़ी प्रखंड के किसान काफी परेशान दिख रहे हैं.

lack of storage capacity in paddy purchase center in ranchi
धान की खरीद

By

Published : Jan 21, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 4:52 PM IST

रांची:राज्य सरकार किसानों से धान खरीदने की बात तो करती है लेकिन सही रणनीति नहीं होने से किसानों की समस्या का पूरी तरह से समाधान नहीं कर पाती है. क्रय केंद्रों में धान रखने की समुचित व्यवस्था नहीं है. यह हाल है रांची से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगड़ी प्रखंड का. यहां धान क्रय केंद्र की व्यवसथा को लेकर किसान काफी चिंतित हैंं.

देखे्‌ं पूरी खबर

क्रय केंद्र पर सही व्यवस्था नहीं होने की बात अधिकारी भी मानते हैं. उनका कहना है कि उन्हें बहुत दुख है कि किसान रोजाना क्रय केंद्र से घूम कर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है. इस बार धान की उपज अधिक होने की वजह से किसान अपनी फसल बेच रहे हैं, अधिक धान खरीद तो सकते हैं, लेकिन धान को रखने की कोई व्यवस्था नहीं है. उच्च अधिकारियों को भी यह सूचना दी गई थी, तो उन्होंने दो कमरे दिए मगर उससे भी काम नहीं चल रहा है.

नगड़ी क्षेत्र के क्रय केंद्र से 24000 क्विंटल धान खरीदने की क्षमता है, लेकिन अब तक 4000 क्विंटल धान की खरीदारी ही हो पाई है. इसकी वजह से धान रखने का कमरा काफी भर गया है. वहीं किसानों का कहना है कि 15 दिन से चक्कर लगाने के बाद आज हमारे धान बेचने का नंबर आया है. यही हालत रही तो कितने किसानों का धान रखे-रखे बर्बाद हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-डीजीपी एमवी राव ने की समीक्षा, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

किसान अपनी मेहनत से धान की फसल को उगाते हैं, अगर यह मेहनत बेकार चली जाए तो किसानों को काफी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. किसानों ने सरकार से गुहार लगायी है कि केंद्र की ओर से जल्द से जल्द धान का उठाव किया जाए.

Last Updated : Jan 21, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details