झारखंड

jharkhand

झारखंड में आईपीएस अफसरों का टोटा, प्रभावित हो रहा पुलिसिंग का कामकाज

By

Published : Sep 30, 2020, 8:43 PM IST

झारखंड पुलिस में आईपीएस अधिकारियों की कमी है. सीधी भर्ती के 104 आईपीएस अधिकारी के बजाय कैडर में वर्तमान में 94 आईपीएस अधिकारी ही कार्यरत हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय में एडीजी स्तर के तमाम पदाधिकारियों के पद खाली हैं. राज्य में एडीजी स्तर के 12 कैडर पद हैं. वर्तमान में राज्य पुलिस मुख्यालय के नक्सल अभियान और लॉ एंड ऑर्डर की मॉनिटरिंग करने वाले एडीजी अभियान का पद रिक्त है.

lack-of-ips-officers-in-jharkhand
झारखंड में आईपीएस अफसरों की कमी

रांची: झारखंड पुलिस में आईपीएस अधिकारियों की कमी हो गई है. राज्य पुलिस में सीधी बहाली से आईपीएस के 104, जबकि प्रमोशन से आईपीएस बने अधिकारियों के 45 पद हैं, लेकिन राज्य सरकार में साल 2017 से आईपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति नहीं हुई है. ऐसे में प्रमोशन से भरे जाने वाले 20 आईपीएस अधिकारियों के पद रिक्त हैं. वहीं सीधी भर्ती के 104 आईपीएस अधिकारी के बजाय कैडर में वर्तमान में 94 आईपीएस अधिकारी ही कार्यरत हैं.


मुख्यालय में एडीजी के तमाम पद खाली
राज्य पुलिस मुख्यालय में एडीजी स्तर के तमाम पदाधिकारियों के पद खाली हैं. राज्य में एडीजी स्तर के 12 कैडर पद हैं. वर्तमान में राज्य पुलिस मुख्यालय के नक्सल अभियान और लॉ एंड ऑर्डर की मॉनिटरिंग करने वाले एडीजी अभियान का पद रिक्त है. एडीजी अभियान रहे मुरारीलाल मीणा को एडीजी विशेष शाखा बनाया गया था, तब से इस पद पर कोई नहीं है. पुलिस आधुनिकीकरण एडीजी, पुलिस मुख्यालय एडीजी के पद भी रिक्त हैं.

कहां-कहां पद खाली
एडीजी अभियान, एडीजी मुख्यालय, एडीजी आधुनिकीकरण, आईजी सीआईडी, आईजी आर्गेनाइज क्राइम, आईजी विशेष शाखा, डीआईजी विशेष शाखा, आईजी मुख्यालय, एआईजी टू डीजीपी, एससीआरबी आईजी, वायरलेस डीआईजी, जैप और आईआरबी की कुछ बटालियनों का प्रभार भी जिलों के एसपी को दिया गया है.

इसे भी पढे़ं:-केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने की बैठक, कहा- बिहार-झारखंड सीमा की होगी घेराबंदी


ट्रांसफर पोस्टिंग भी प्रभावित
एडीजी मुख्यालय और आईजी मुख्यालय के तौर पर किसी अधिकारी के नहीं होने से पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग, प्रमोशन समेत कई आंतरिक काम प्रभावित हो रहे हैं. मई में दारोगा से इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों के प्रमोशन की लिस्ट बनी थी, लेकिन अब तक उन पुलिसकर्मियों का प्रमोशन और पोस्टिंग नहीं हो पाई है. नक्सल खुफिया सूचना जुटाने के लिए तेलंगाना की तर्ज पर एसआईबी गठित की गई थी, लेकिन एसआईबी डीआईजी का प्रभार भी आईजी स्तर के अधिकारी साकेत कुमार सिंह के पास है. इसी तरह एससीआरबी में आईजी का पद दो सालों से भी अधिक वक्त से खाली है. एससीआरबी एसपी का प्रभार सीआईडी एसपी सुनील भास्कर के पास है.

सीआईडी में भी 9 महीनें से आईजी नहीं
सीआईडी मुख्यालय में भी आईजी आर्गेनाइज क्राइम और आईजी सीआईडी का पद खाली है. आईजी रंजीत प्रसाद और अरूण कुमार सिंह के रिटायरमेंट के बाद वहां अफसरों की पोस्टिंग नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details