झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल के अस्पताल में सुविधाओं का अभाव, 100 से अधिक कर्मचारी कोरोना की चपेट में - रांची रेल मंडल के कर्मचारी कोरोना की चपेट में

रांची रेल मंडल में कर्मचारी कोरोना महामारी की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. कोरोना के रौद्र रूप ने रेलकर्मियों की जान हलक में ला दी है. वहीं इलाज के नाम पर हटिया स्थित रेलवे अस्पताल में मात्र 9 ही चिकित्सक कार्यरत हैं. मंडल अब अनुबंध पर चिकित्सक और पैरा मेडिकल नियुक्त करेगा.

रांची रेल मंडल

By

Published : Apr 16, 2021, 3:14 AM IST

रांचीः रांची रेल मंडल में अब तक 100 से अधिक रेलकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. रेलकर्मियों में कोरोना महामारी का खतरा बढ़ रहा है. रांची रेल मंडल के हटिया स्थित रेलवे अस्पताल में मात्र 9 ही चिकित्सक कार्यरत हैं और इस अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं भी नकाफी हैं.

यह भी पढ़ेंःIIT के प्रोफेसर समेत 7 लोग कोरोना संक्रमित, 18 तक संस्थान बंद रखने का फैसला

इसे देखते हुए रेल मंडल ने अपने अस्पताल में जल्द ही चिकित्सक और पैरा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति करेगी. हालांकि यह नियुक्ति अनुबंध पर की जा रही है बताते चलें कि रांची रेल मंडल में रेलकर्मी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.

फ्रंट वॉरियर के रूप में यह कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन इन्हें चिकित्सा सुविधा सही तरीके से नहीं मिल पा रही है, जो कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं वे विभिन्न निजी अस्पतालों का चक्कर काटने को विवश है, क्योंकि रेलवे के अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है.

अनुबंध पर नियुक्त होंगे चिकित्सक

पैरा मेडिकल भी नहीं है. मूलभूत सुविधाएं भी ऐसे अस्पतालों में नाकाफी हैं. संक्रमित कर्मचारियों का इलाज जैसे तैसे विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है. हॉस्पिटल में समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण कई कर्मचारी होम क्वारंटाइन में भी है, जबकि कईयों की हालत गंभीर है.

इसी कड़ी में रांची रेल मंडल ने मेडिकल टीम बढ़ाने के उद्देश्य से अनुबंध पर चिकित्सक और मेडिकल पैरा कर्मियों को रखने का निर्णय लिया है. ताकि रांची रेल मंडल के रेल कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा बेहतर तरीके से मिल सके

ABOUT THE AUTHOR

...view details