जानकारी देते जेएमएम और राजद नेता रांचीः कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई रामगढ़ विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होना है. इस बार कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो यूपीए के उम्मीदवार हैं. एडीए ने आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके लिए दोनों दल मैदान में ताल ठोक रहे हैं, जिसमें एनडीए मजबूती के साथ मैदान में अपने स्टार प्रचारकों के साथ आग है. लेकिन यूपीए के घटक दलों ओर से प्रचारक के नाम तय नहीं हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Ramgarh By Election: रामगढ़ में एनडीए घटक दलों की समन्वय बैठक, आजसू पुराने सहिया हैं- दीपक प्रकाश
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने इसको लेकर अपने सभी विधायक, सांसद और मंत्रियों, प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को स्टार प्रचारक बनाया है. कुल 40 कांग्रेस नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है. लेकिन महागठबंधन के सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल की ओर से रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कौन कौन आमंत्रित प्रचारक होंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है.
जेएमएम-आरजेडी से कौन करेंगे प्रचार, तय नहींः झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कौन-कौन नेता रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे यह फाइनल नहीं हुआ है. इसके अलावा कौन नेता कांग्रेस के उम्मीदवार बजरंग महतो के लिए चुनावी सभा करेंगे ये भी नहीं किया गया है.
क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ साथ झामुमो के विधायक बजरंग महतो के लिए वोट मांगते दिखेंगे या कांग्रेस अपने नेताओं के बल पर रामगढ़ की बैतरणी पार करने का हौसला रखती है? इस सवाल का जवाब अभी राजद और झामुमो के नेताओं के पास नहीं है. इसकी वजह यह है कि कांग्रेस की ओर से अभी तक चुनावी सभा को लेकर एक बैठक तक नहीं की गई है.
हमारा कर कार्यकर्ता स्टार प्रचारक- झामुमोः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव से पहले महागठबंधन में समन्वय की कमी दिख रही है. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो की ओर से झामुमो के कौन कौन नेता चुनावी सभाएं करेंगे? इस सवाल के जवाब में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे कहते हैं कि हमारा हर कार्यकर्ता स्टार प्रचारक है और वह रामगढ़ में लगा हुआ है. मनोज पांडे ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद का समन्वय रामगढ़ में ग्राउंड लेवल पर दिख रहा है.
आजसू और भाजपा के कोआर्डिनेशन को ड्रॉईंग रूम का कोआर्डिनेशन करार देते हुए झामुमो नेता ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं में समन्वय नहीं है. कई बीजेपी कार्यकर्ता यूपीए उम्मीदवार के लिए काम कर रहे हैं. मनोज पांडे ने कहा कि झामुमो की ओर से कौन कौन प्रचारक होंगे, मुख्यमंत्री रामगढ़ में प्रवास करेंगे या नहीं यह शीर्ष नेता तय करेंगे.
राजद से कितना सहयोग चाहिए, यह कांग्रेस और झामुमो तय करे- राजेश यादवः कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के नाम तय होने के बावजूद राजद और झामुमो की ओर से आमंत्रित प्रचारक तय नहीं हुआ है. सहयोगी दलों के नेताओं की रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में क्या भूमिका होगी. इस सवाल के जवाब में राजद प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह तय करना कांग्रेस और झामुमो का काम है.
राजेश यादव ने कहा कि महागठबंधन में होने के नाते राजद का समर्थन कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो के साथ है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर अगर कुछ बातें होती तो तेजस्वी यादव जरूर दिशा निर्देश देकर जाते लेकिन उन्होंने कोई निर्देश नहीं दिया है. राजेश यादव कहते हैं कि झारखंड के महागठबंधन के तीनों दलों के बड़े नेताओं को चाहिए था कि वह आपस में बैठकर यह तय करते कि चुनावी सभाओं का क्या और कैसे कार्यक्रम तय हो.