रांची: हटिया स्टेशन पहुंचते ही प्रवासी श्रमिकों के हताश चेहरे खिल उठे. सबने अपनी माटी में सुकून का अनुभव किया. यह मजदूर लॉकडाउन के कारण वहां पर फंस गए थे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है.
तेलंगाना से हटिया पहुंचे प्रवासी मजदूर, सीएम ने झारखंडवासियों को दी बधाई - telengana news
तेलंगाना से चलकर झारखंड के प्रवासी मजदूर अपनी धरती पर पहुंच गए हैं. शुक्रवार रात 11 बजे स्पेशल ट्रेन से सभी श्रमिक हटिया स्टेशन पर उतरे. यहां से उन्हें 56 बसों के जरिये उनके घर भेजा जा रहा है.
सीएम ने झारखंडवासियों को दी बधाई
सीएम ने लिखा साथियों, झारखंडी भाईयों को लेकर तेलंगाना से चली आज पहली ट्रेन रांची के हटिया स्टेशन अभी-अभी पहुंच चुकी है. वहां तैनात सरकारी पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी अपना-अपना कार्य कर सभी लोगों की मदद कर रहे हैं. इस सुखद पल के लिए सभी झारखंडवासियों को अनेक-अनेक बधाई.