कोडरमा: एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 2021 को राज्य सरकार ने नियुक्तियों वाला साल घोषित किया है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण सरकार की सभी योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार और नियुक्तियों के बीच कोरोना संक्रमण सबसे बड़ा रोड़ा है. इसी के कारण आज लोग रोजगार की दिक्कत का सामना कर रहे हैं. अगर सब कुछ सामान्य रहता तो लोगों को परेशानी ना रहती.
इसे भी पढ़ें-पांच साल-पांच ठिकानाः श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया कौशल विकास के नए दफ्तार का उद्धाटन
उन्होंने आगे कहा कि अब धीरे-धीरे माहौल ठीक हो रहा है, लेकिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए फिलहाल राज्य सरकार का ध्यान स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने का है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, सारे रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके साथ-साथ रोजगार के क्षेत्रों में भी लोगों को अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं को खोला जाएगा और रोजगार परक शिक्षा से युवाओं को जोड़ा जाएगा.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कौशल विकास के तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. वहीं युवतियों को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष बनाया जा रहा है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ बरही विधायक उमाशंकर अकेला (Barhi MLA Umashankar Akela) और आरजेडी नेता सुभाष यादव (RJD leader Subhash Yadav) भी मौजूद रहे. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अभी आपदा का वक्त है, ऐसे में रोजगार से पहले लोगों की जिंदगी बचाना जरूरी है.