रांची:राजधानी रांची में बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया. शहर के इटकी रोड़ में एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर गया. जिसमें चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बुधिया एजेंसी की प्रोजेक्ट 'द रिपल्कि प्राइवेट लिमिटेड' की कॉमर्शियल अपार्टमेंट का निर्माण चल रहा है. इसके निर्माण के लिए दूसरे तल्ले पर ढलाई कार्य हो रहा था. जिसमें सेंट्रिंग के काम के लिए सिमेंट डालने का काम चल रहा था. जैसे ही सेंट्रिंग पर लोड बढ़ा, अचानक से पूरा सेंट्रिंग गिर गया. गिरने के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई, मजदूर इधर-उधर भागने लगे. सेंट्रिंग गिरने के बाद कई मजदूर मलबे में दब गए. इस घटना मे 3 मजदूर छोटू मुंडा, सोनू पहान और अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्ताल भेजा गया.
पुलिस के पहुंचने तक पसरा रहा सन्नाटा
पुलिस के पहुंचने से पहले ही निर्माणाधीन इमारत से सभी निकल चुके थे. पुलिस को बयान देने के लिए कोई मजदूर मौक पर नहीं था. सूचना पर पहले पंडरा थानेदार शशि रंजन पहुंचे, बाद में कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल भी पहुंचे थे. मामले में देर शाम तक कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. डीएसपी अजित विमल ने कहा है कि कोई लिखित बयान नहीं आने पर पुलिस अपने स्तर से मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
ये हुए हैं घायल