झारखंड

jharkhand

रांची में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरा, हादसे में 4 मजदूर घायल

By

Published : Jan 22, 2020, 11:30 PM IST

रांची में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से बुधवार शाम अचानक अफरा-तफरी मच गया. इस घटना में निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. इधर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.

labour injured after collapse of under construction building in ranchi
निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरा

रांची:राजधानी रांची में बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया. शहर के इटकी रोड़ में एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर गया. जिसमें चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें पूरी खबर

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बुधिया एजेंसी की प्रोजेक्ट 'द रिपल्कि प्राइवेट लिमिटेड' की कॉमर्शियल अपार्टमेंट का निर्माण चल रहा है. इसके निर्माण के लिए दूसरे तल्ले पर ढलाई कार्य हो रहा था. जिसमें सेंट्रिंग के काम के लिए सिमेंट डालने का काम चल रहा था. जैसे ही सेंट्रिंग पर लोड बढ़ा, अचानक से पूरा सेंट्रिंग गिर गया. गिरने के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई, मजदूर इधर-उधर भागने लगे. सेंट्रिंग गिरने के बाद कई मजदूर मलबे में दब गए. इस घटना मे 3 मजदूर छोटू मुंडा, सोनू पहान और अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्ताल भेजा गया.


पुलिस के पहुंचने तक पसरा रहा सन्नाटा

पुलिस के पहुंचने से पहले ही निर्माणाधीन इमारत से सभी निकल चुके थे. पुलिस को बयान देने के लिए कोई मजदूर मौक पर नहीं था. सूचना पर पहले पंडरा थानेदार शशि रंजन पहुंचे, बाद में कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल भी पहुंचे थे. मामले में देर शाम तक कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. डीएसपी अजित विमल ने कहा है कि कोई लिखित बयान नहीं आने पर पुलिस अपने स्तर से मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी.

ये हुए हैं घायल

बरियातू निवासी कृष्णा, नगड़ी निवासी छोटू मुंडा, सोनू पहान, ठाकुरगांव निवासी अर्जुन शामिल है. अलग-अलग जगहों से आकर लोग निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मजदूरी का काम रहे हैं. हादसे के बाद मजदूरों में खौफ झलक रहा था. हालांकि घटना के बाद सभी डर से वहां से निकल गए.

मोदी कंस्ट्रक्शन कर रही है निर्माण कार्य

बुधिया एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अपार्टमेंट का निर्माण मोदी कंस्ट्रक्शन की ओर से की जा रही है. द रिपल्कि प्राइवेट लिमिटेड के लिए अपार्टमेंट बन रहा है, जो एक ट्रैक्टर निर्माण की कंपनी है. अधिकारी के अनुसार घटना महज एक हादसा है, इसमें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. कंपनी खुद मजदूरों का इलाज करवा रही है.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में सात लोगों की निर्मम हत्या से हूं मर्माहत, पूरे मामले की होगी निष्पक्ष जांच: मंत्री रामेश्वर उरांव

एक महिला रड में लटक गई, मजदूरों ने उतारा

एक महिला मजदूर सेंट्रिंग की रड में लटक गई थी. करीब 15 मिनट तक लटकी रही, जिसके बाद महिला की शोर सुनकर साथी मजदूर वहां पहुंचे और किसी तरह नीचे उतारा. महिला को उतारने के लिए दूसरे तल्ले के ही ढलाई हो चुके हिस्से से रस्सी और बांस की बल्ली लगाकर नीचे उतारा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details