पन्ना: जिले के रानीपुरा क्षेत्र में हीरा खदान में काम करने वाले युवक को 10.69 कैरेट का हीरा मिला है. हीरे की कीमत 50 लाख रूपए से ज्यादा बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान आनंदीलाल कुशवाहा निजी क्षेत्र की खदान में खुदाई कर रहा था, इस दौरान उसे ये हीरा मिला है.
हीरे जैसी चमकी मजदूर की किस्मत, खुदाई में मिला करीब 50 लाख का हीरा - पन्ना हीरा समाचार
पन्ना जिले में एक निजी खदान की खुदाई के दौरान मजदूर को हीरा मिला है. जिले के हीरा अधिकारी ने इसकी कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा आंकी है.
खुदाई में मिला हीरा
ये भी देखें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'इंडिया आइडियाज समिट' को करेंगे संबोधित
जिला हीरा अधिकारी आरके पांडे ने बताया कि ये एक अच्छी गुणवत्ता वाला हीरा है, ये इस स्थान से खनन में मिला दूसरा हीरा है. मध्यप्रदेश की डायमंड सिटी कहे जाने वाले पन्ना में इसी खदान से 70 सेंट का हीरा मजदूर को मिला था.