झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में मजदूर ने की आत्महत्या, लॉकडाउन में नहीं मिल रहा था काम

रांची ने नामकुम थाना क्षेत्र के महुआ टोली में मजदूर ने आत्महत्याा कर ली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में काम नहीं मिल रहा था. इससे आर्थिक तंगी के कारण तनाव में था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

labour-committed-suicide-in-ranchi
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में मजदूर ने की आत्महत्या

By

Published : May 29, 2021, 5:09 PM IST

रांचीः नामकुम थाना (namkum Police station) क्षेत्र के महुआ टोली में मजदूर ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अशोक महतो के रूप में हुई है, जो राहे ओपी क्षेत्र के रहने वाला है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः राजकीयकृत उर्दू विद्यालय परिसर से युवक का शव बरामद

स्थानीय लोगों ने बताया कि महुआ टोली में मजदूर किराये के मकान में रह रहा था. मजदूर को लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिल रहा था, जिससे वह तनाव में था. उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण पिछले कई दिनों से खाना पीना भी नहीं कर रहा था. इसके साथ ही मकान मालिक भी किराए के पैसे की मांग कर रहे थे. इससे परेशानी और बढ़ गई थी.

परिजनों को दी गई घटना की सूचना

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नामकुम थाने की पुलिस(namkum Police) पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मजदूर के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम होने के बाद शव सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details