झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मजदूर का शव कुआं मिला, संदिग्ध स्थिति में मौत

रांची जिला के लापुंग थाना क्षेत्र के पबीरा गांव के मजदूर 26 वर्षीय चारो मुंडा पिता लुझू मुंडा की शव मिला. उसकी संदिग्ध स्थिति में कुआं में डूबने से मौत हो गई. चारो मुंडा सोमवार से ही लापता था.

laborer's dead body found in well in ranchi
संदिग्ध स्थिति में मौत

By

Published : Nov 19, 2020, 6:57 AM IST

रांचीः जिला के लापुंग थाना क्षेत्र के पबीरा गांव के मजदूर 26 वर्षीय चारो मुंडा पिता लुझू मुंडा की संदिग्ध स्थिति में कुआं में डूबने से मौत हो गई. चारो मुंडा सोमवार से ही लापता था. ग्रामीणों के अनुसार चारो मुंडा के लापता होने पर उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. उसके लापता होने की किसी तरह का कोई मामला लापुंग थाना में दर्ज नहीं कराया गया था.

इसे भी पढ़ें- रांची से PLFI के पांच नक्सली गिरफ्तार, कार्बाइन-पिस्टल सहित कई हथियार बरामद

हालांकि लापुंग पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. लुझु मुंडा ने पुलिस को बताया कि उसे किसी के पर कोई शक नहीं है. उसके पुत्र की मौत कुआं में डूबने से हो गई है. संभवतः वह फिसलकर कुएं में गिर गया होगा. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details