रांची: झारखंड सरकार के लॉकडॉउन के बाद यात्री वाहन नहीं चलने से लोग काफी परेशान है. इसका असर सबसे अधिक बाहर काम करने वाले गरीब दैनिक मजदूरों को करना पड़ रहा है. बता दें कि भूखे-प्यासे पांच मजदूर रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए, काम नहीं मिलने मजदूर अपने घर गुमला से आगे रोगाडीह गांव पैदल रवाना हुए.
बता दें कि रांची के जगरनन्नाथपुर क्षेत्र में कुली का काम करने वाले मजदूर कोरोना को लेकर काम नहीं मिलने पर भूखे प्यासे, पैदल गुमला मार्ग से अपने घर के लिए निकले थे. इन मजदूरों ने पत्रकारों को बताया कि सुबह चार बजे बिना नास्ता पानी किए पैदल निकले थे, जो बेड़ो होकर गुमला जा रहे थे.