झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Labor Department Team In Tamil Nadu: झारखंड के मजदूरों की सुध लेने श्रम विभाग की टीम पहुंची तमिलनाडु, कहा- कोई समस्या हो तो तुरंत करें संपर्क - झारखंड के राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष

तमिलनाडु में रहकर काम करनेवाले झारखंड के श्रमिकों की शिकायत पर झारखंड श्रम विभाग की टीम तमिलनाडु पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान टीम में शामिल पदाधिकारियों ने तमिलनाडु में रहने वाले श्रमिकों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-March-2023/jh-ran-04-labourdepartmentteamtamilnadu-7210345_05032023194629_0503f_1678025789_916.jpg
Labor Department Officers Taking Information From Laborers

By

Published : Mar 5, 2023, 9:34 PM IST

रांचीःतमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां की फैक्ट्रियों में पसीना बहाने वाले झारखंड के प्रवासी मजदूरों को लेकर हेमंत सोरेन सरकार बेहद गंभीर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देश पर श्रम विभाग की पदाधिकारियों की टीम को तमिलनाडु भेजा गया था. झारखंड के प्रवासी श्रमिकों की शिकायतों को तुरंत संज्ञान में लेते हुए श्रम विभाग की टीम तमिलनाडु पहुंची और वहां की स्थिति की जानकारी ली. श्रम विभाग की टीम के साथ झारखंड पुलिस की टीम भी साथ गई है.

ये भी पढे़ं-Northern State workers in Tamil Nadu: तमिलनाडु में फर्जी वीडियो मामला, उत्तरी राज्यों के श्रमिकों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

श्रम विभाग के पदाधिकारियों ने तमिलनाडु पहुंचकर श्रमिकों से ली जानकारीः झारखंड के श्रम विभाग के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही टीम ने 700-800 प्रवासी श्रमिकों से बातचीत कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. झारखंड श्रम विभाग के सचिव के आदेशानुसार अन्य श्रमिकों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जांच दल चेन्नई से कोयम्बटूर के लिए रवाना हो गया है.
कार्यस्थलों का भी टीम ने किया दौराः झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य के विभिन्न प्रवासी श्रमिक समूहों से मुलाकात की और उन कंपनियों के कार्यस्थलों और स्थानों का भी दौरा किया, जहां से झारखंड के राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को प्रवासी श्रमिकों द्वारा लगातार संपर्क साध कर मदद की गुहार लगाई जा रही थी. झारखंड से रोजी-रोटी की तलाश में तमिलनाडु गए प्रवासी श्रमिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उन्हें तमिलनाडु और झारखंड सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर का संपर्क सह शिकायत नंबर भी दिया जा रहा है. झारखंड राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष, रांची लगातार प्रवासी श्रमिकों के संपर्क में है. श्रमिकों की काउंसेलिंग भी की जा रही है और श्रमिकों की सूची बनायी जा रही है.
अफवाहों से बचने की दी सलाहः श्रम विभाग के पदाधिकारियों ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों के साथ तमिलनाडु में मारपीट से संबंधित अफवाहों से नहीं घबराने की अपील की. कहा कि आपकी सुरक्षा के लिए झारखंड सरकार बेहद गंभीर है. यदि कोई संदेह या समस्या हो तो राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष रांची (झारखंड) से किसी भी वक्त संपर्क कर सकते हैं.
जारी की गई संपर्क नंबरों की सूचीः 9470132591, 9431336427, 9431336398, 9431336472, 9431336432. वहीं तमिलनाडु पुलिस द्वारा भी नंबर जारी की गई है, जो इस प्रकार है 0421-2203313, 9498101300, 9408101320.

ABOUT THE AUTHOR

...view details