रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में वृहद भर्ती कैंप लगाया जा रहा है जिसमें एक हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति दी जाएगी. श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हो सकते हैं. निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देना है. भर्ती कैंप में भी इसका पालन किया जाएगा. भर्ती कार्यक्रम में नियोजनालय कार्यालय में रजिस्टर्ड व्यक्ति को प्राथमिकता दी जा सकती है.
रांची के मोरहाबादी मैदान में लगेगा श्रम विभाग का भर्ती कैंप, 1 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को दिया जाएगा निुयक्ति पत्र - skill development mission
रांची के मोरहाबादी मैदान में भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा. श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- जेपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण 252 अभ्यर्थियों को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, जिम्मेदारी भी बताई
स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत प्लेसमेंट: राज्य सरकार ने स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत उद्योग विभाग, कल्याण विभाग, आइटी, नगर विकास विभाग और ग्रामीण विकास विभाग समेत वैसे सभी विभागों को भर्ती कैंप की तैयारी का निर्देश दिया था जिनके माध्यम से रोजगार के अवसर मिलते हैं. इसके साथ ही उद्योग विभाग को विभिन्न कंपनियों को कैंप में लाने की जवाबदेही दी गयी थी. भर्ती कैंप में कंपनियों से रिक्तियां मंगाकर अभ्यर्थियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. कैंप में प्रशिक्षण देनेवाली कंपनियों को भी प्लेसमेंट सेल के तहत काउंटर लगाने का निर्देश दिया गया है.