झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैसे लडेंगे कोरोना से जंग, चार महीने से बिना तनख्वाह के काम कर रहे लैब टेक्नीशियन - विरोध कर रहे कर्मचारियों को वेतन

रांची के सदर अस्पताल में कार्यरत लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों को चार महीने से सैलरी नहीं मिली है. इसे लेकर उन्होंने अपना विरोध जताया. सिविल सर्जन डॉक्टर बीवी प्रसाद से बातचीत के बाद ये तय किया कि एक से दो दिनों में सभी विरोध कर रहे कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा.

Lab technician not get salary for four months in ranchi
लैब टेक्नीशियन का विरोध

By

Published : Dec 3, 2020, 5:20 AM IST

रांची: कोरोना काल में जिन कोरोना योद्धाओं ने वॉरियर्स के रूप में काम किया आज उन्हीं को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. रांची के सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी गई है. इसे लेकर उन्होंने विरोध जताया है.

इसे भी पढे़ं:- सिमडेगा में अपराधियों का दुस्साहस, भाजपा नेता की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

सदर अस्पताल के सामने कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल लैब टेक्निसियन ने विरोध जताया. विरोध जता रहे लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों का कहना है कि अगस्त महीने से वो लोग लगातार कोरोना काल में सेवा दे रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी अब तक वेतन नहीं मिला है. सिविल सर्जन डॉक्टर बीवी प्रसाद से बातचीत के बाद ये तय किया कि एक से दो दिनों में सभी विरोध कर रहे कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details