रांची: लालू प्रसाद के खिलाफ एक और जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुरंजन अशोक और बिहार बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य रत्नेश कुशवाहा ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का जेल से फोन पर विधायक को प्रलोभन देने के वायरल ऑडियो के आधार पर जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर करने की तैयारी पूरी कर ली है. 26 नवंबर को इससे संबंधित याचिका दायर की जा सकती है.
अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि, राज्य में जेल मैनुअल की जो धज्जियां उड़ाई जा रही है, उसको लेकर पहले ही जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका के माध्यम से उन्होंने अदालत से यह मांग की है कि मामले का एनआईए से जांच कराई जाए.