झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव की बढ़ सकती है परेशानी, वायरल ऑडियो को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी - undefined

चारा घोटाला मामले में जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का जेल से फोन पर विधायक को प्रलोभन देने के ऑडियो वायरल हो गया है. इसी आधार पर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

लालू यादव

By

Published : Nov 25, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 11:05 PM IST

रांची: लालू प्रसाद के खिलाफ एक और जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुरंजन अशोक और बिहार बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य रत्नेश कुशवाहा ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का जेल से फोन पर विधायक को प्रलोभन देने के वायरल ऑडियो के आधार पर जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर करने की तैयारी पूरी कर ली है. 26 नवंबर को इससे संबंधित याचिका दायर की जा सकती है.

अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि, राज्य में जेल मैनुअल की जो धज्जियां उड़ाई जा रही है, उसको लेकर पहले ही जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका के माध्यम से उन्होंने अदालत से यह मांग की है कि मामले का एनआईए से जांच कराई जाए.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल में रहकर भी लगातार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव से पहले विधायकों से बातचीत करते नजर आए हैं. बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने भी लालू प्रसाद यादव का ऑडियो वायरल कर आरोप लगाया था. अब बिहार बीजेपी इसको लेकर पीआईएल दायर करने की तैयारी कर रही है.

'हमें उम्मीद है कि झारखंड हाइ कोर्ट बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य रत्नेश कुशवाहा के पीआईएल पर विचार कर लालू यादव को फिर से जेल में डालेगी. जिससे वो जेल मैन्युअल का उल्लंघन नहीं कर सकेंगे'- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

Last Updated : Nov 25, 2020, 11:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details