रांचीः कुरमी/कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले JMM विधायक धरने पर बैठ गए. उन्होंने सरकार से कुरमी/कुड़मी जाति को पहले की तरह अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग रखी है.
कुरमी समाज के लोगों का कहना है कि कुरमी पहले आदिवासी सूची में शामिल थी, लेकिन एक साजिश के तहत इसे हटा दिया गया. इसे दुबारा सूचीबद्ध करने को लेकर अबतक कई आंदोलन हो चुके है. सरकार के तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से आंदोलन और धरने का दौर जारी है.