झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्टर ने महिला मरीज को दी ऐसी सलाह, जिससे विधानसभा में मचा हंगामा - ईटीवी झारखंड न्यूज

जेएमएम विधायक ने राज्य में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने घाटशिला अनुमंडल के एक अस्पताल का अजीबोगरीब मामला सामने लाकर सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए.

जानकारी देते जेएमएम विधायक

By

Published : Jul 26, 2019, 1:29 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला विधानसभा में रखा. उन्होंने घाटशिला अनुमंडल के एक अस्पताल में डॉक्टर की करतूत बताते हुए दावा किया कि महिला मरीज को दवा देने की पुरुष गर्भ निरोधक की सलाह दे दी.

जानकारी देते जेएमएम विधायक


षाड़ंगी ने कहा कि घाटशिला अनुमंडल में तैनात डॉक्टरों अशरफ के पास एक महिला सहकर्मी पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी. डॉक्टर ने उसके प्रिस्क्रिप्शन पर दवाइयां लिख दी. जैसे ही पीड़ित महिला दवा दुकानदार के पास गई तो पता चला डॉक्टर ने उसे दवाई की जगह पुरुष गर्भनिरोधक लेने की सलाह दे दी है.

इसे भी पढ़ें:-मानसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष के निशाने पर रही रघुवर सरकार, पूछा- विभागों में हो रहे घोटालों पर क्यों है चुप
जेएमएम विधायक ने कहा कि डॉक्टर की इस लापरवाही की शिकायत की गई है. उन्होंने कहा कि पहले भी यह डॉक्टर विवादों में रहे हैं. षाड़ंगी ने कहा कि दवा के बदले इस तरह का प्रिस्क्रिप्शन लिखना अजीब बात है. उन्होंने कहा कि इस डॉक्टर को सरकार को अविलंब निलंबित कर देना चाहिए और उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details