रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2019-20 के नव निर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक गुरुवार को चैंबर भवन में की गई, जिसमें सर्वसम्मति से कुणाल अजमानी को चैंबर ऑफ अध्यक्ष के रूप में चुना गया.
सभी सदस्यों को दी गई बधाई
यह बैठक चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया और पवन शर्मा की अध्यक्षता में की गई, जिसमें नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी गई. चैंबर के इस कार्यकाल के पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें धीरज तनेजा को महासचिव, राम बांगड़ और प्रवीण जैन छाबड़ा को उपाध्यक्ष, मुकेश अग्रवाल और विकास विजयवर्गीय को सह सचिव और मनीष सर्राफ को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया.
ये भी पढ़ें-रांची में स्पेशल सिटी बस की शुरुआत, महिलाओं का सफर होगा एतिहासिक
साकारात्मक वातावरण में चुनाव संपन्न
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि चुनाव साकारात्मक वातावरण में संपन्न कराने में चुनाव अधिकारियों और चुनाव में खड़े सभी उम्मीदवारों ने बेहतर सहयोग किया, जिससे राज्यवासियों के बीच अच्छा संदेश गया है, साथ ही उन्होंने चैंबर को और अधिक मजबूती प्रदान कराने में सभी व्यापारियों और उद्यमियों को सहयोग करने की अपील की है.
समस्याओं को दूर करने में चैंबर रहेगा प्रयासरत
अजमानी ने कहा कि राज्य के व्यापार और उद्योग जगत की समस्याओं को दूर करने में चैंबर हमेशा प्रयासरत रहेगा. वहीं, इस मौके पर चुनाव को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए निवर्तमान अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने सभी उम्मीदवारों और राज्य के व्यापारियों को धन्यवाद दिया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुणाल अजमानी को अध्यक्ष का पदभार सौंपा.