रांचीः जिले के बुढ़मू प्रखंड स्थित आरआर फ्यूल प्रांगण में कृषोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रांची सांसद संजय सेठ, कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा, भारत पेट्रोलियम के सेल्स हेड रौशन पटनायक ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर कई स्टॉल लगाए गए थे, जहां किसानों को कृषि उत्पादों से संबंधित जानकारियां दी गई. इस दौरान रौशन पटनायक ने कहा कि भारत पेट्रोलियम के इस पंप में लोगों को कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, लोग डीजल पेट्रोल के साथ बैंकिंग सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं.
कंबल देकर किसानों का किया स्वागत
सांसद संजय सेठ ने कहा कि जिस प्रकार भारत, कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दिशा निर्देश में विजय हासिल कर रहा है, वह देश की एकता, किसानों की मेहनत और शुद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कृषि बिल को किसानों के हित में बताया. इसके साथ ही किसानों के हितों पर ध्यान देने के लिए भारत पेट्रोलियम की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. वहीं मौके पर सांसद संजय सेठ ने किसानों को कंबल देकर स्वागत किया. इसके साथ ही किसानों ने अन्य स्टॉल पर खाद बीज, जैविक दवा, कृषि उपकरण समेत पंप में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.