झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कृषि उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, सांसद ने कहा- किसानों के हित में कृषि कानून - कृषोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

रांची के बुढ़मू प्रखंड़ स्थित आरआर फ्यूल प्रांगण में कृषोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों को कृषि संबंधित जानकारी दी गई. मौके पर मौजूद सांसद संजय सेठ ने कृषि कानून को किसानों के हित में बताया.

krishi utsav program organized in ranchi
कृषोत्सव कार्यक्रम का आयोजन,

By

Published : Dec 31, 2020, 7:20 AM IST

रांचीः जिले के बुढ़मू प्रखंड स्थित आरआर फ्यूल प्रांगण में कृषोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रांची सांसद संजय सेठ, कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा, भारत पेट्रोलियम के सेल्स हेड रौशन पटनायक ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर कई स्टॉल लगाए गए थे, जहां किसानों को कृषि उत्पादों से संबंधित जानकारियां दी गई. इस दौरान रौशन पटनायक ने कहा कि भारत पेट्रोलियम के इस पंप में लोगों को कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, लोग डीजल पेट्रोल के साथ बैंकिंग सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं.

देखें पूरी खबर

कंबल देकर किसानों का किया स्वागत
सांसद संजय सेठ ने कहा कि जिस प्रकार भारत, कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दिशा निर्देश में विजय हासिल कर रहा है, वह देश की एकता, किसानों की मेहनत और शुद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कृषि बिल को किसानों के हित में बताया. इसके साथ ही किसानों के हितों पर ध्यान देने के लिए भारत पेट्रोलियम की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. वहीं मौके पर सांसद संजय सेठ ने किसानों को कंबल देकर स्वागत किया. इसके साथ ही किसानों ने अन्य स्टॉल पर खाद बीज, जैविक दवा, कृषि उपकरण समेत पंप में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें-बाल संप्रेषण गृह में हंगामाः 15 बाल कैदियों के खिलाफ FIR

सब्जियों को देश विदेश में बेचा जाए
बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगांव गांव हिसरी में अर्जुन महतो और गिरिधारी महतो की कृषि करने की बात सुनकर रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ उनके खेत पहुंचे और 17 एकड़ में लगे साग, सब्जी, गाजर, गोभी आदि को देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल में हो जज्बा तो मिट्टी में भी सोना उगा सकते हैं, लोग आत्मनिर्भर बन सकते हैं. वहीं अर्जुन महतो और गिरिधारी महतो के परिवार से मिलकर सब्जियों को देश विदेश में बेचने के लिए विधिव्यवस्था पर सहयोग करने की बात कही, ताकि अच्छी फसल की अच्छी किमत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details