रांचीःपूरे देश में कोरोना को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है. केंद्र व राज्य सरकारें संबंधित एडवाइजरी जारी कर रही हैं. इसी क्रम में अब हाईकोर्ट व सिविल कोर्ट को बंद करने पर विचार-विमर्श जारी है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबडे ने देश के सभी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई निर्देश दिए हैं. सीजेआई ने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को कारोना वायरस से बचाव को लेकर कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को बैठक कर निर्णय लेने को कहा है.
डिसइनफेक्टिंग मशीन से किया गया स्प्रे
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबडे ने कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो कोर्ट में आवश्यक कार्य किया जाए अन्यथा कोर्ट को बंद किया जाए. सीजेआई के निर्देश के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य अधिकारी को बुलाकर बैठक की. सभी सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं. वायरस से बचने के लिए डिसइनफेक्टिंग मशीन मंगायी गई है.