झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः हाई कोर्ट और सिविल कोर्ट को बंद करने पर फैसला कल, मुख्य न्यायाधीश बैठक कर लेंगे निर्णय

कोरेना को लेकर देश में अनेक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के निर्देश पर झारखंड हाईकोर्ट सहित राज्य के सिविल कोर्ट को बंद करने के मामले में मंगलवार को बैठक होगी.

हाई कोर्ट सहित सिविल कोर्ट को बंद करने पर कल होगा फैसला, मुख्य न्यायाधीश कल बैठक कर लेंगे निर्णय
हाई कोर्ट

By

Published : Mar 16, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 8:12 PM IST

रांचीःपूरे देश में कोरोना को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है. केंद्र व राज्य सरकारें संबंधित एडवाइजरी जारी कर रही हैं. इसी क्रम में अब हाईकोर्ट व सिविल कोर्ट को बंद करने पर विचार-विमर्श जारी है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबडे ने देश के सभी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई निर्देश दिए हैं. सीजेआई ने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को कारोना वायरस से बचाव को लेकर कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को बैठक कर निर्णय लेने को कहा है.

देखें पूरी खबर

डिसइनफेक्टिंग मशीन से किया गया स्प्रे

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबडे ने कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो कोर्ट में आवश्यक कार्य किया जाए अन्यथा कोर्ट को बंद किया जाए. सीजेआई के निर्देश के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य अधिकारी को बुलाकर बैठक की. सभी सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं. वायरस से बचने के लिए डिसइनफेक्टिंग मशीन मंगायी गई है.

इस मशीन से कोर्ट रूम सहित पूरे परिसर में स्प्रे किया जाएगा, ताकि इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने झारखंड सरकार के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है. झारखंड सरकार के वित्त सचिव, स्वास्थ्य सचिव और रिम्स के अधीक्षक के साथ सोमवार रात 8:00 बजे बैठक होगी. बैठक में इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा.

और पढ़ें- कोरोना का खौफ: राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद करने की उठ रही है मांग, सरकार जल्द ले फैसला

अधिवक्ताओं को जागरूक किया गया

झारखंड हाईकोर्ट में कारोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे दिन अधिवक्ताओं में चर्चा होती रही. अधिवक्ताओं में यह संशय था की हाईकोर्ट खुला रहेगा या फिर बंद कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी अधिवक्ताओं को जागरूक किया गया. साफ-सफाई हाईकोर्ट में बढ़ा दी गई है. अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट बंद किया जाए या नहीं इस पर कल निर्णय लिया जाना है. वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई तरह की मशीन मंगाई गई हैं.

Last Updated : Mar 16, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details