रांचीः सेना जमीन घोटाला मामले में ईडी ने एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ इंश्योरेंस कोलकाता के त्रिदीप मिश्रा से पूछताछ शुरू कर दी है. ईडी के समन पर त्रिदीप मिश्रा मंगलवार को एजेंसी के दफ्तर पहुंचे. ईडी सूत्रों के अनुसार त्रिदीप मिश्रा से पूछताछ शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: जमीन घोटाला मामलाः जगत बंधु टी-स्टेट के दिलीप घोष सहित 4 को ईडी का समन
ईडी ने जारी किया था समनःगौरतलब है कि सेना जमीन घोटाला मामले की जांच ईडी के द्वारा की जा रही है. इस घोटाले के तार कोलकाता से कुछ ज्यादा ही मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि जांच की दिशा को आगे बढ़ाने के लिए ईडी ने एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ इंश्योरेंस कोलकाता के त्रिदीप मिश्रा को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. समन मिलने के बाद त्रिदीप मंगलवार को जरूरी कागजातों के साथ एजेंसी के दफ्तर पहुंचे. ईडी दफ्तर के बाहर मिश्रा से कई सवाल पूछे गए लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की.
अफसर अली से पूछताछ में हुआ था खुलासाः ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए अफसर अली के बयान के बाद कई बड़े चेहरे ईडी के रडार पर आए हैं. ईडी ने जमीन के फर्जी कागजात बनाने वाले अफसर अली समेत अन्य लोगों से रिमांड पर पूछताछ की थी. अफसर अली ने ही इस मामले में कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मियों की भूमिका की जानकारी दी थी. रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मियों ने पैसे लेकर रांची की कई जमीनों की प्रकृति बदल डाली थी. साथ ही पुराने डीड और रजिस्टर में बदलाव किया. जिससे उस जमीन के फर्जी कागजात बनाकर रजिस्ट्री कराई गई. यही वजह है कि ईडी ने रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस त्रिदीप मिश्रा को समन किया.
फर्जी कागजात बनाए गए कोलकाता मेंःअफसर अली ने स्वीकार किया है कि सेना की 4.55 एकड़ जमीन के फर्जी कागजात बनाने में उसकी भूमिका रही. जिसके बाद प्रदीप बागची ने जमीन की रजिस्ट्री जगत बंधु टी एस्टेट के नाम पर कर दी थी. अफसर अली ने चेशायर होम रोड के एक एकड़ जमीन में भी फर्जी कागजात जगदीश राय के नाम पर बनाया. इसके बाद इस जमीन की बिक्री राजेश राय ने पुनीत अग्रवाल को की. इसके बाद इस जमीन की खरीद विष्णु अग्रवाल के द्वारा की गई. इन मामलों में भी रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी से पूछताछ की जा रही है.