रांचीः लोकसभा चुनाव में कोडरमा से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.
मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की जताई जा रही थी उम्मीद
रांचीः लोकसभा चुनाव में कोडरमा से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.
मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की जताई जा रही थी उम्मीद
अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा चुनाव 2019 में जबरदस्त जीत हासिल की. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा था. बड़ी जीत और आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने के ख्याल से उनको मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद थी. हालांकि यह पूरी नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें- सरयू राय ने अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, 10 जून तक किसानों के लंबित भुगतान क्लियर करने के दिए निर्देश
यादव महासभा ने अन्नपूर्णा देवी को किया सम्मानित
इधर, अन्नपूर्णा की जीत के बाद अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा ने कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को भारी मतों से जीतने के बाद मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया. उन्हें यादवों की आवाज संसद में बुलंद करने और अहीर रेजिमेंट की मांग को सांसद के सामने रखा. इस मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस जीत को लेकर कोडरमावासियों का साधुवाद देती हैं. जनता ने जाति धर्म से उठकर उन्हें प्यार और स्नेह दिया है.