झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में प्याज के दाम बढ़े, अगले एक महीने तक कीमत में होती रहेगी बढ़ोतरी, जानें कारण! - रांची के पंडरा बाजार

वैसे तो राजधानी रांची में रांची में प्याज के दाम करीब 50 रुपये प्रति किलोग्राम है. लेकिन झारखंड में प्याज के दाम अगले एक महीने तक बढ़े रहेंगे. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए, इसके पीछे की वजह. Onion prices in Jharkhand.

Know why Onion prices will remain high in Jharkhand for next one month
झारखंड में अगले एक महीने तक प्याज के दाम बढ़े रहेंगे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Oct 28, 2023, 11:19 AM IST

झारखंड में प्याज के दाम बढ़े

रांची: गुरुवार से राजधानी रांची सहित पूरे देश में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. शुक्रवार को राजधानी के मंडी की बात करें तो प्याज की कीमत 45 से 50 रुपया प्रति किलोग्राम रही. व्यापारियों ने बताया कि झारखंड में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्याज आता है. वहां के बाजार में ही प्याज की कीमत ज्यादा देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ें- Green Vegetables Price: रांची में हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल, फूलगोभी 70 से 80 रुपए किलो तो शिमला मिर्च ने लगाया शतक

आलू प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि रांची के पंडरा बाजार में प्याज की कीमत 45 से 50 रुपए प्रति किलो है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाजार में ही प्याज की कीमत 55 से 59 रुपया प्रति किलो है. जो शनिवार को रांची के बाजार में पहुंचने के बाद 62 रुपए प्रति किलो तक बेचे जाएंगे. क्योंकि उन दो राज्यों से प्याज झारखंड में आता है.

व्यापारियों ने कहा कि अगले एक महीने तक प्याज की कीमत में खासी बढ़ोतरी होगी. झारखंड के संदर्भ में व्यापारियों ने बताया कि यहां पर पलामू और लातेहार क्षेत्र में होने वाले लोकल प्याज की वजह से झारखंड के लोगों को अन्य राज्यों की तुलना में थोड़ी राहत जरूर देखने को मिलेगी. कारोबारियों की मानें तो पिछले दो-तीन साल में प्याज के दाम में खासी बढ़ोतरी नहीं हुई थी. किसानों को प्याज के अच्छे दाम नहीं मिले इसीलिए इस वर्ष किसानों ने प्याज की खेती नहीं की. वहीं कई लोगों ने बताया कि पिछली फसल के दौरान अत्यधिक बारिश हुई थी, इस वजह से भी प्याज का उत्पादन भी काफी कम हुआ है. कई एकड़ में लगी प्याज अत्यधिक बारिश की वजह से खराब हो गई.

इन्हीं सब कारणों से प्याज की कमी बाजार में होने लगी. व्यापारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा और पितृ पक्ष के बाद प्याज की मांग अचानक बढ़ गई और बाजार में प्याज की मात्रा काफी कम है. रांची के लोकल बाजार में प्याज की कीमत 55 से 60 रुपए किलो प्रति किलो है जबकि मंडी में प्याज की कीमत 45 से 50 रूपए प्रति किलो देखे जा रहे हैं. सब्जी खरीदने वाले लोगों ने कहा कि अगर प्याज के दाम बढ़ेंगे होगी तो लोगों को किलो की जगह ग्राम में प्याज खरीदना होगा जो कहीं ना कहीं मुंह के स्वाद को तो असर करेगा ही साथ ही लोगों के बजट को भी प्रभावित करेगा.

Last Updated : Oct 28, 2023, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details