झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानिए! कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर क्या हैं नए दिशा निर्देश, किनको मिलेगा लाभ - विदेश जाने वालों को पहले मिलेगी वैक्सीन

भारत सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत विदेश जाने वाले छात्र और खिलाड़ी 31 अगस्त तक इसका लाभ ले सकते हैं.

वैक्सीन
वैक्सीन

By

Published : Jun 9, 2021, 9:35 PM IST

रांचीः भारत सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान में कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने जाने वाले विद्यार्थी, नौकरी के लिए विदेश यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति और टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ी 31 अगस्त तक इस नई गाइडलाइन का लाभ ले सकते हैं.

क्या है नई गाइडलाइन में

कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के लिए 12 वीक यानि 84 दिन का अंतराल होता है. नई गाइडलाइन के अनुसार अब ऐसे विद्यार्थी जिन्हें उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना है या जिन्हें नौकरी के लिए विदेश जाना है या टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीट हों , वह 28 दिन के अंतराल पर ही कोविशील्ड का दूसरा डोज ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें कागजात दिखाने होंगे कि उन्हें शिक्षा,नौकरी या ओलंपिक में भाग लेने के लिए विदेश यात्रा करनी है.

केंद्र से मिलने वाली वैक्सीन की गाइडलाइन

  • केंद्र सरकार ने वैक्सीन की प्राथमिकता को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • फिर 45 वर्ष से 60 वर्ष के लोगों को 2nd डोज और उसके बाद 18 प्लस को वैक्सीन दी जाएगी.
  • 18 से 45 वर्ष के लोगों की प्राथमिकता स्टेट तय कर सकता है.

केंद्र सरकार राज्यों को कितना वैक्सीन और कब कब देगी इसके लिए ये आधार हैं.

1 राज्य की जनसंख्या

2 राज्य में कोरोना संक्रमण का दवाब

3 राज्य में टीकाकरण की रफ्तार और

4 राज्य में टीकाकरण के वेस्टेज को आधार बनाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details