झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी के इस बाजार पर लोगों का विश्वास, तिब्बती शरणार्थियों का ये मार्केट है खास! - ईटीवी भारत न्यूज

Potala market in Ranchi. रांची में तिब्बती शरणार्थियों द्वारा लगाए जाने वाले पोताला बाजार की खासियत ही अलग है. यहां के कपड़ों की बात ही अलग है, खासकर स्वेटर और जैकेट की खरीद के लिए तो जैसे लोगों में होड़ मची रहती है. इस रिपोर्ट से जानिए इस बाजार का इतिहास.

Know specialty of Potala market started by Tibetan refugees in Ranchi
जानिए रांची में तिब्बती शरणार्थियों द्वारा लगाए जाने वाले पोताला बाजार की खासियत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 1:14 PM IST

जानिए, रांची में तिब्बती शरणार्थियों के पोताला बाजार की खासियत

रांची: राजधानी रांची के लालपुर और धुर्वा क्षेत्र में लगने वाले पोतला बाजार का नाम सुनते ही लोग इस बाजार का रूख करते हैं. सर्दियों में शिद्दत के साथ रांची के लोग इस बाजार का इंतजार करते हैं. क्योंकि इस बाजार में लोगों को अच्छे सामान कम कीमत पर मिल जाती है. इसके अलावा भी इस मार्केट की कई और खासियत है.

दरअसल पोताला बाजार तिब्बत से आए शरणार्थियों के द्वारा लगाया जाता है. यहां पर सामान बेचने वाले सभी दुकानदार वैसे हैं जो तिब्बत के मूल निवासी हैं. ये भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं. तिब्बत से आए दुकानदार और पोतला बाजार के अध्यक्ष तेनजिन लहुनडूप बताते हैं कि वर्ष 1973 से रांची में वे लोग बाजार लगा रहे हैं. शुरुआत के समय में यह बाजार सदर अस्पताल के पास लगाया जाता था. उसके बाद जिला प्रशासन ने जयपाल सिंह स्टेडियम में बाजार लगाने की अनुमति दी लेकिन अब यह बाजार लालपुर में लगाया जाता है.

तेनजिन लहुनडूप ने बताया कि इस व्यापार में तिब्बत से आए कई शरणार्थी जुड़े हैं. वर्ष 1959 में जब चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया तब उनके पूर्वजों ने भारत में शरण लिया और तब से वह भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं. भारत में आने के बाद अपने जीवन यापन के लिए उन्होंने इस व्यापार की शुरुआत की जिसमें धीरे-धीरे तिब्बत से आए सभी शरणार्थी जुड़ते चले गए.

रांची में लगने वाले इस बाजार में हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, कर्नाटक में बसे सभी तिब्बती लोग एकजुट होते हैं. ये सभी 3 महीने तक रांची में रहकर अपना व्यापार करते हैं. पिछले कई दशक से रांची में पोताला बाजार के नाम से अपनी दुकान लगा रहे हैं. तिब्बती दुकानदार फूंटसोक डोलमा बताती हैं कि उनके जीवन के लिए यह व्यापार सबसे महत्वपूर्ण है.

हाथों से बुने हुए कपड़े होते हैं खासः फूंटसोक डोलमा बताती हैं कि उनका पूरा समुदाय इस व्यापार से जुड़ा रहता है और अपने घरों में भी कई तरह के प्रोडक्ट बनाते हैं. उन्होंने बताया कि भारत में शरण लेने के बाद उन लोगों ने इस व्यवापर को अपने जीवन यापन का साधन बनाया. इसलिए साल के 9 महीने देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामान इकट्ठा करते हैं और फिर उसके बाद उसे अपने कारखाने या घरों में डिजाइनदार कपड़े का रूप देते हैं, जो लोगों को खासा आकर्षित करता है. जब डिजाइनदार कपड़े बुनकर तैयार हो जाते हैं तो उन कपड़ों को व्यापारी देश के विभिन्न राज्यों में जाकर साल के 3 महीने बेचने के लिए जाते हैं. इससे हुए मुनाफे से अपने जीवन यापन करते हैं.

पोताला बाजार में दुकान लगाने वाले एक बुजुर्ग दुकानदार ने बताया कि उस वक्त को याद कर अभी भी वह सहम जाते हैं, जब चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया. इसके बाद वहां पर रहने वाले लोगों को भगा दिया. बुजुर्ग दुकानदारों ने बताया कि जब उनके पास रहने के लिए जमीन नहीं थी. ऐसे बुरे वक्त में भारत सरकार ने उन्हें घर बना कर दिया.

वहीं पोताला बाजार में खरीदारी करने आए ग्राहकों ने कहा कि यह बाजार पर लोगों का खास विश्वास है क्योंकि यहां से जो भी सामान खरीदे गए हैं वह बेहतर और सस्ते होते हैं. वहीं कई ग्राहकों ने कहा कि आज भी पोतला बाजार ही एक ऐसा बाजार है जो सड़क किनारे रहने के बावजूद भी ग्राहकों के विश्वास को बना कर रखा हैं. ग्राहक कहते हैं कि यहां के गर्म कपड़ों की बात ही अलग है, खासकर हाथों से बने स्वेटर सबसे ज्यादा पसंद आता है.

वहीं कई ग्राहकों ने कहा आज लोग गारंटी के लिए महंगी दुकान और मॉल में जाते हैं लेकिन राजधानी में लगने वाले पोताला बाजार में सस्ते दाम पर लोगों को गारंटी मिलती है. खरीदारी करने पहुंचे कई ग्राहकों ने कहा कि इस तरह के बाजार के लिए रांची जिला प्रशासन को और भी बड़ी जगह मुहैया कराई जानी चाहिए. जिससे इस पोताला मार्केट में ज्यादा ग्राहक आने के बाद लोगों को खरीदारी करने में दिक्कत ना हो सके.

इसे भी पढे़ं- वूलेन कपड़ों की शॉपिंग के लिए रांची वासियों की पहली पसंद है ये बाजार, लोगों को रहता है इसका इंतजार

इसे भी पढे़ं- रांची में क्रिसमस के लिए कई वैरायटी की केक से सजा बाजार, ग्राहकों ने शुरू की बुकिंग

इसे भी पढ़ें- Womens Asian Champions Trophy 2023: विदेशी मेहमानों ने किया रांची के बाजार का भ्रमण, मलेशिया और जापान की खिलाड़ियों ने की शॉपिंग

Last Updated : Dec 17, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details