रांचीःझारखंड पुलिस सेवा में हमेशा तत्पर है. दौर कोई भी हो, वक्त कैसा भी हो, पुलिस का सहयोग जनता को हमेशा मिला है. संक्रमण के दौर में भी झारखंड पुलिस अपना फर्ज निभा रही है. यहां तक की कोरोना को मात देने के बाद प्लाज्मा डोनेट कर संक्रमितों की मदद कर रही है.
कोविड के दौर में अपराध का नया चेहरा
कोविड के दौर में अपराध के नए ट्रेंड से निपटना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. रांची के एसएसपी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी गुमराह हो सकती है. रांची पुलिस क्राइम कंट्रोल के बेसिक तरीकों पर काम कर रही है. जैसे हिस्ट्रीशीटर्स की ट्रैकिंग, पुराने आपराधिक छवि वाले लोगों पर नजर रखना. साथ ही परिवार वालों से भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की जा रही है. पब्लिक पुलिसिंग के तहत आज लोगों का विश्वास पुलिस के प्रति कामय हुआ है.
साइबर क्राइम से निपटने में पुलिस सक्षम
साइबर क्रिमिनल से निपटने के लिए झारखंड पुलिस सशक्त हो चुकी है. एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने कई केस अपने बलबूते सुलझाए हैं. हमारे पास तकनीक और गैजेट मौजूद हैं. जिससे हम साइबर क्रिमिनल्स पर नकेल कस सकें. एसएसपी मानते हैं कि जामताड़ा जैसे इलाकों मे सुनियोजित तरीके से काम हो रहा है. इंटरनेट कॉल इसी की एक बानगी है. तकनीक के मामले में साइबर अपराधी स्मार्ट हो रहे हैं लेकिन हमारे टेक्नीशियन भी उनसे किसी मामले में कम नहीं है. हर शातिर अपराधी अपने पीछे जो सबूत छोड़ता है. हमारी एक्सपर्ट टीम उसे पहचाने और उन्हें पकड़ने में सक्षम है.