रांचीःझारखंड के पूर्व मंत्री और इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा में सिर्फ नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित करना ठीक नहीं है. मंगलवार को केएन त्रिपाठी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधानसभा स्पीकर की ओर से गलत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नमाज के लिए कमरा आवंटित हो सकता है, तो सभी धर्माें के लिए एक-एक कमरा आवंटित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंःमानसून सत्र 2021ः सदन के भीतर से बाहर तक का चढ़ा पारा, सड़क-पुल के लिए प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि राज्य की राजनीतिक संस्कृति खराब हो गयी है. पिछले 20 वर्षों से देख रहे है कि चार दिनों का विधानसभा सत्र बुलाया जाता है. इस चार दिन में विधानसभा को नाच गाना करके रामलीला मैदान बना दिया जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता विधायकों के पास समस्या लेकर पहुंचती है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है. राज्य में शिक्षकों की समस्या, पुलिस की समस्या, पुल की समस्या, बिजली की समस्या है. इन समस्याओं को विधानसभा में उठाने के बदले मुद्दाविहीन बातें की जाती है.