झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि का रसोई पर पड़ रहा गहरा असर, गृहणियों में नाराजगी - Latest Ranchi News

बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया गया है. इसे लेकर महिलाओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. रसोई गैस के दामों में वृद्धि होना घरेलू तमाम चीजों में वृद्धि होना समझा जा सकता है.

गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि
Kitchen prices increase

By

Published : Jan 2, 2020, 11:52 PM IST

रांची: नए साल के पहले दिन से ही रसोई घर के गृहणियों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. उनपर महंगाई का बोझ पड़ गया है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया गया है. इसे लेकर महिलाओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. लगातार पांचवें महीने रसोई गैस के दामों में वृद्धि की गई है.

गृहणियों का बयान

किचन पर बोझ
राजधानी की महिलाओं की मानें तो रसोई घर में लगातार महंगाई का बोझ बढ़ रहा है. इस वजह से घर का पूरा टारगेट बिगड़ गया है. रसोई गैस के दामों में वृद्धि होना घरेलू तमाम चीजों में वृद्धि होना समझा जा सकता है. कारण यह है कि किसी भी व्यंजन को गैस के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है. ऐसे में गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि होना निश्चित रूप से किचन पर बोझ बढ़ना है.

ये भी पढ़ें-बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नए साल के पहले दिन खास है व्यवस्था

गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि
गृहणियों की मानें तो प्याज हो या फिर रसोई गैस इसकी लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है. सरकार किसी की भी हो, लेकिन इन चीजों पर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए. लगातार एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है. इससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों को नमन कर की नए साल की शुरुआत, सुदेश और अर्जुन मुंडा ने भी दी शुभकामना

घर का बजट
महिलाओं का कहना है कि लोगों की मंथली इनकम सीमित है. उसी के हिसाब से ही लोग अपना घर का बजट तैयार करते हैं, लेकिन लगातार गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है, जिससे घर का बजट पूरा बिगड़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार को इन सभी चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details