रांची:भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने शनिवार को कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के निर्देश पर आगामी 15 दिसंबर को प्रदेश भाजपा प्रत्येक प्रमंडल में किसान सम्मेलन आयोजित करेगी.
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू
आदित्य साहू ने बताया कि निजी स्वार्थ के कारण कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां किसानों को भ्रमित करने का लगातार प्रयास कर रही हैं, जबकि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कृषि से संबंधित ऐतिहासिक सुधारों के माध्यम से कई दशकों से चले आ रहे बंधनों से देश के अन्नदाता को मुक्त कराने बिचौलियों के जकड़ से मुक्त कराने, अपनी उपज बेचने की आजादी जैसे तमाम उपायों के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून की विशेषताओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए पार्टी प्रत्येक प्रमंडल में 15 दिसंबर को किसान सम्मेलन करेगी, जिसके प्रभारी घोषित किए गए हैं.