झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

15 दिसंबर को प्रदेश भाजपा प्रत्येक प्रमंडल में करेगी किसान सम्मेलन आयोजित : आदित्य साहू - bjp state general secretary aditya sahu

रांची में भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि 15 दिसंबर को प्रदेश भाजपा प्रत्येक प्रमंडल में किसान सम्मेलन आयोजित करेगी. इसके साथ ही पलामू प्रमंडल का सम्मेलन मेदिनीनगर में आयोजित किया जाएगा.

bjp state general secretary aditya sahu
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू

By

Published : Dec 12, 2020, 7:02 PM IST

रांची:भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने शनिवार को कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के निर्देश पर आगामी 15 दिसंबर को प्रदेश भाजपा प्रत्येक प्रमंडल में किसान सम्मेलन आयोजित करेगी.

भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू

आदित्य साहू ने बताया कि निजी स्वार्थ के कारण कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां किसानों को भ्रमित करने का लगातार प्रयास कर रही हैं, जबकि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कृषि से संबंधित ऐतिहासिक सुधारों के माध्यम से कई दशकों से चले आ रहे बंधनों से देश के अन्नदाता को मुक्त कराने बिचौलियों के जकड़ से मुक्त कराने, अपनी उपज बेचने की आजादी जैसे तमाम उपायों के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून की विशेषताओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए पार्टी प्रत्येक प्रमंडल में 15 दिसंबर को किसान सम्मेलन करेगी, जिसके प्रभारी घोषित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-बोकारो: बंद रेलवे क्वार्टर में जेवरात समेत लाखों की चोरी, शादी समारोह में गए थे परिवार के सदस्य

संथाल परगना का सम्मेलन

भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि संथाल परगना का सम्मेलन देवघर में होगा, जिसके प्रभारी जिलाध्यक्ष सह विधायक नारायण दास बनाये गए हैं. पलामू प्रमंडल का सम्मेलन मेदिनीनगर में आयोजित है. जिसके प्रभारी विधायक भानुप्रताप शाही, उत्तरी छोटानागपुर का सम्मेलन निरसा में होगा. जिसके प्रभारी विधायक अपर्णा सेनगुप्ता और इंद्रजीत महतो होंगे. दक्षिणी छोटानागपुर का सम्मेलन कांके में होगा. जिसके प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर और विधायक समरीलाल जबकि कोल्हान प्रमंडल का सम्मेलन घाटशिला में आयोजित है. जिसके प्रभारी पूर्व विधायक लक्षमण टुड्डू को बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details