रांचीः तीन कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी 10 अक्टूबर को देश भर में किसान सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में 10 अक्टूबर को झारखंड की राजधानी रांची में मोराबादी स्थित संगम गार्डन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित होगा.
इस सम्मेलन की सफलता के लिए रणनीति तय करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में मंगलवार को बैठक की गई. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 10 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों से किसानों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे और अपने विचार रखेंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से 2 अक्टूबर को सत्याग्रह का कार्यक्रम किया गया और 2 से 31 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से किसानों की भावनाओं से राष्ट्रपति को एआईसीसी के माध्यम से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा.