झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कृषि कानून के खिलाफ 10 अक्टूबर को किसान सम्मेलन, कांग्रेस ने की सभी तैयारियां - रांची में कृषि कानून का विरोध

तीन कृषि कानून के खिलाफ देश भर में कांग्रेस 10 अक्टूबर को देश भर में किसान सम्मेलन आयोजित करेगी. राजधानी रांची में भी मोराबादी स्थित संगम गार्डन में यह सम्मेलन आयोजित होगा.

किसान सम्मेलन
किसान सम्मेलन

By

Published : Oct 6, 2020, 10:31 PM IST

रांचीः तीन कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी 10 अक्टूबर को देश भर में किसान सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में 10 अक्टूबर को झारखंड की राजधानी रांची में मोराबादी स्थित संगम गार्डन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित होगा.

इस सम्मेलन की सफलता के लिए रणनीति तय करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में मंगलवार को बैठक की गई. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 10 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों से किसानों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे और अपने विचार रखेंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से 2 अक्टूबर को सत्याग्रह का कार्यक्रम किया गया और 2 से 31 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से किसानों की भावनाओं से राष्ट्रपति को एआईसीसी के माध्यम से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा.

यह भी पढ़ेंःबोकारोः स्टील प्लांट में ऊंचाई से गिरने से मजदूर की मौत, कंपनी में सुरक्षा मानकों की हो रही अनदेखी

वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि बैठक में अलग-अलग सबको जिम्मेदारी दी गई है, जो किसान सम्मेलन की तैयारी में लग जाएंगे.

पूरे सम्मेलन की मॉनिटरिंग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा करेंगे. उन्होंने कहा कि नये कानून से देश की कृषि व्यवस्था का भी हाल देश की अर्थव्यवस्था की तरह हो जाएगा.

आज जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार अपने कुछ सहयोगी पूंजीपति मित्रों को फायदा दिलाने में जुटे है और उसी कड़ी में कृषि को भी पूंजीवादी व्यवस्था के हाथों सुपुर्द करने का निर्णय लिया गया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details