रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के 72 घंटे के अंदर ही पुलिस ने एक महिला और उसके बच्चों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया है. मामला राज्य के गढ़वा जिले का है, जहां की एक महिला और उसके दो बच्चों को कथित तौर पर उत्तर प्रदेश में बेच दिया गया था. पीड़ित महिला ने गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड के जरही गांव में अपने पति को किसी तरह यह सूचना भिजवाई. पीड़ित महिला के पति ने गढ़वा जिला और पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.
सीएम ने भी इस मामले में पुलिस को दिया था निर्देश
बाढ़ पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने का भी दिया निर्देश
दूसरी तरफ गुरुवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा ब्लॉक में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है. बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडूबी पंचायत क्षेत्र प्रतापपुर गांव में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री ने मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. दरअसल प्रतापपुर गांव के 27 परिवार के घर बारिश में पूरी तरह डूब गए हैं. साथ ही खाने-पीने से लेकर उन्हें रहने की भी समस्या हो रही है.