रांची:मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने अगवा की गई नाबालिग को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (Kidnapped minor found safely in Ranchi). पीड़िता की मां ने मैक्लुस्कीगंज थाना में आकर सूचना दी थी कि आजाद आलम नाम के युवक ने उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है, 2 दिनों से लड़की का कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पलामू में छापामारी कर आरोपी सहित नाबालिक को बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी आजाद आलम मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के लपरा का रहने वाला है.
रांची में अगवा की गई नाबालिग सकुशल बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार
रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में अगवा हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है (Kidnapped minor found safely in Ranchi). नाबालिग की मां ने आजाद आलम नाम के युवक के खिलाफ थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:सिदगोड़ा पुलिस ने 34 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो को दबोचा, एक फरार
छिनतई करने वाला अपरधी गिरफ्तार: वहीं दूसरे मामले में डोरंडा थाना की पुलिस ने छिनतई की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले अपराधी का नाम मोहम्मद सलमान है और वह हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से छिनतई के दो मोबाइल के अलावा चोरी की बाइक बरामद की है.
एक आरोपी फरार:वहीं आरोपी का एक अन्य साथी राजन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी राजन लोअर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोप चोरी की बाइक से छिनतई की वारदात को अंजाम दिया करता था. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने डिबडीह रेलवे क्रासिंग के पास बीते 22 अक्तूबर को एक युवती से चेन की छिनतई किया था. उसने बताया कि डोरंडा बाजार में युवती सामान खरीद कर डिबडीह की ओर जा रही थी. उसके गले में सोने का चेन देखने के बाद वे दोनों डोरंडा से उस युवती का पीछा किए. डिबडीह रेलवे क्रासिंग के पास उन्हें सुनसान मिला. इसी दौरान युवती के गले से चेन छीनकर वे फरार हो गए.
दर्जनों घटना को दिया है अंजाम:आरोपी सलमान और राजन रांची के तुपुदाना, अरगोड़ा, डोरंडा, धुर्वा आदि इलाकों में एक दर्जन छिनतई की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वे दोनों बाइक से सुबह से ही शहर के वैसे इलाके में घूमते रहते हैं, जहां भीड़ कम रहती है. उस इलाके में मोबाइल पर बात करते या फिर चेन पहनकर जाती महिलाओं को टारगेट कर छिनतई की वारदात को अंजाम देते थे.
टेस्ट ड्राइव के लिए बाइक लेकर हुआ फरार: बरियातू थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने ओएलक्स पर अपनी बाइक बेचने के लिए मार्च माह में विज्ञापन दिया था. दोनों आरोपी उस विज्ञापन को देखकर बाइक खरीदने के लिए उसके घर पहुंच गए. बाइक खरीदने के लिए उसके मालिक से बातचीत कर रेट फाइनल कर लिया. इसके बाद गाड़ी मालिक से टेस्ट ड्राइव के लिए बाइक ली और उसे लेकर दोनों फरार हो गए. काफी देर तक जब दोनों नहीं पहुंचे तो बाइक मालिक खोजने के लिए निकले. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद बाइक मालिक ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सीसीटीवी फुटेज से धराया अपराधी:थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि छिनतई की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकाला गया. गुप्तचरों की मदद से आरोपी की पहचान की गई. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने हिंदपीढ़ी में छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक व दो मोबाइल बरामद की है. पुलिस उसके एक अन्य साथी की तलाश में उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.