नई दिल्ली:खीरू महतो को झारखंड जदयू का अध्यक्ष बनाया गया है. गुलाब महतो को झारखंड का उपाध्यक्ष और प्रवीण कुमार सिंह को झारखंड जदयू का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में इसकी घोषणा की. इस दौरान सभी नेता उनके साथ मौजूद थे.
हर जिले में खड़ा करेंगे संगठन
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में एक समय में जदयू काफी मजबूत थी. झारखंड में हमारे विधायक रह चुके हैं और सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. झारखंड में जदयू को फिर से खड़ा करेंगे. संगठन को मजबूत और धारदार बनाएंगे. जनहित के मुद्दों पर झारखंड सरकार को घेरते रहेंगे. हर जिले में जदयू का संगठन खड़ा होगा. विस्थापितों को संगठित करेंगे. आदिवासियों को उनका हक दिलाएंगे. किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. जदयू के जितने भी कार्यकर्ता हैं सबको साथ लेकर चलेंगे. सभी को सम्मान दिया जाएगा.
भाजपा से गठबंधन पर फैसला बाद में
नए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जदयू मजबूती से उतरेगी. अभी हम लोग खुद को ताकतवर बनाएंगे. उसके बाद निर्णय लेंगे कि बीजेपी से गठबंधन रखना है या नहीं या अकेले चुनाव में उतरना है. बता दें कि जब से ललन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है तब से पार्टी सभी राज्यों में अपना विस्तार कर रही है. संगठन को फिर से खड़ा करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में झारखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रभारी की नियुक्ति की गई है.