झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'हंस के करेजवा जुड़ा देलु...' मेघाश्री से बोले खेसारी लाल, यूट्यूब पर रोमांस देख बेहाल हुए फैंस - खेसारी लाल यादव मेघश्री का रोमांटिक वीडियो वायरल

एक बार फिर खेसारी लाल और मेघाश्री का एक रोमांटिक गाना 'हंस के करेजवा जुड़ा देलु' (Hans Ke Karejwa Juda Delu) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले हाल ही में दोनों का एक और गाना 'रे लबरी भभरी ना खिलईबे' भी खूब वायरल हुआ था.

Khesarilal Yadav Meghashree Romantic Video viral
Khesarilal Yadav Meghashree Romantic Video viral

By

Published : Nov 15, 2022, 5:33 PM IST

पटनाः भोजपुरी के मेगा स्टारखेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav Meghashree Romantic Video viral) की दीवानगी उनके फैंस दिलों दिमाग पर छाई रहती है, उनका कोई भी गाना (bhojpuri latest song) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देता है. खेसारी लाल यादव और मेघा श्री एक सुपर रोमांटिक वीडियो 'हंस के करेजवा जुड़ा देलु' एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो सॉन्ग को अब तक 488,335 से ज्यादा बार देखा गया है. वहीं इसे 20 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःशिप पर एक्ट्रेस मेघाश्री संग रोमांस करते नजर आए खेसारी, कहा- 'बात पायल के पता न चले'

गाने की हो रही खूब तारीफः प्रियंका सिंह और ओम झा की जादुई आवाज में गाया ये गाना 'हंस के करेजवा जुड़ा देलु' वीडियो को टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ये गाना खेसारी लाल यादव, मेघा श्री और रक्षा गुप्ता की एक सुपर हिट फिल्म ‘राउडी इंस्पेक्टर’ का एक सुपरहिट रोमांटिक गाना है. जो एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री के रोमांस देखकर दर्शक बेहाल हो रहे हैं. इस वीडियो में दोनों का अंदाज, रोमांस और केमिस्ट्री की भोजपुरी दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं.

खेसारी लाल के भोजपुरी दर्शक दीवाने :आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव पर उनके फैंस अपना खूब सारा प्यार लुटाते हैं. उनके हर सॉन्ग पर जमकर लाइक, कमेंट और शेयर करते हैं. उनके करोड़ों भोजपुरी दर्शक दीवाने हैं. खेसारी लाल का जलवा ऐसा है कि कहीं भी कार्यक्रम हो उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. उनके गाने इतने हंगामेदार होते हैं कि यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही वह व्यूज का रिकॉर्ड कायम करने लगते हैं.

लंदन में हैं खेसारी लालः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव इन दिनों लंदन में हैं. पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को उन्होंने पीछे छोड़ते हुए फिल्म निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म में अपनी जगह बना ली है. फिल्म की शूटिंग के लिए खेसारी अभय सिन्हा की टीम के साथ लंदन में हैं, अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले लंदन में ढेरों फिल्म्स की शूटिंग चल रही है, जिसमें खेसारीलाल यादव कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. दरअसल इस बार यशी फिल्म्स के लंदन शूटिंग शेड्यूल में पवन सिंह को जगह नहीं मिली है. वजह है उनका अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ तलाक के विवादों में घिरा होना. आपको बता दें कि खेसारी लाल पिछले साल भी लंदन में शूट हुई कई फिल्मों में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details